गोपालगंज : बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर 17 फरवरी से शिक्षकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू हो गयी. हड़ताली शिक्षक जिला शिक्षा परिसर के केंद्रीय पुस्तकालय में धरने पर बैठ गये. आंदोलनकारी शिक्षकों ने विद्यालयों में तालाबंदी कर पठन-पाठन बंद कर दिया. हालांकि कई विद्यालयों के खुलने की भी बात कही गयी है. शिक्षकों ने अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन डीएम को सौंपा. शिक्षक नेताओं ने कहा कि प्रथम दिन करीब 10 हजार नियमित एवं नियोजित शिक्षक हड़ताल पर रहे.
Advertisement
समान काम-समान वेतन की उठायी आवाज
गोपालगंज : बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर 17 फरवरी से शिक्षकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू हो गयी. हड़ताली शिक्षक जिला शिक्षा परिसर के केंद्रीय पुस्तकालय में धरने पर बैठ गये. आंदोलनकारी शिक्षकों ने विद्यालयों में तालाबंदी कर पठन-पाठन बंद कर दिया. हालांकि कई विद्यालयों के खुलने की भी बात कही गयी […]
निर्णय लिया गया कि 18 फरवरी से जिले के 14 प्रखंडों के बीआरसी केंद्र पर शिक्षक अनिश्चितकालीन हड़ताल को जारी रखते हुए धरने पर बैठेंगे. मौके पर डॉ सुशील कुमार सिंह, प्रकाश नारायण, नीलमणि शाही, नीलेश सिंह, रतिकांत साह, प्रकाश कुमार सिंह, छोटेलाल प्रसाद गुप्ता, मंजनी सिंह, राघवेंद्र मिश्र, नीरज कुमार सिंह, अशोक कुमार तिवारी, जयनारायण सिंह, अमृतेश आशुतोष, श्रीकांत सिंह, सुनील कुमार, बबीता कुमारी, टुनटुन प्रसाद आदि थे.
नियोजित शिक्षकों ने धरना-प्रदर्शन कर पंचदेवरी में भी स्कूलों में की तालाबंदी
पंचदेवरी. नियोजित शिक्षकों ने आंदोलन के पहले दिन सोमवार को स्कूलों में तालाबंदी की. जहां स्कूल खुलने की सूचना मिली, वहां पहुंचकर शिक्षकों ने बंद करा दिया. स्कूलों में पूर्ण रूप से शिक्षण कार्य बाधित रहा. पंचदेवरी बाजार में मार्च निकाल कर भी प्रदर्शन किया गया.
शिक्षक नेता अजय मिश्र बमबम ने कहा कि पूरे प्रदेश में आंदोलन का जोरदार आगाज हुआ है. नियोजित शिक्षक इस बार पीछे हटने वाले नहीं हैं. मौके पर राधिका शरण मिश्र, अजीत तिवारी, संजय शुक्ल, विनोद सिंह, जनार्दन ओझा आिद शिक्षक मौजूद थे.
बरौली . सोमवार से प्रखंड के नियोजित शिक्षकों की हड़ताल शुरू हो गयी. इसका व्यापक असर कई प्रखंडों में दिखने लगा. हड़ताली नियोजित शिक्षकों ने बीआरसी पर धरना-प्रदर्शन कर समान काम को समान वेतन समेत अन्य मांगों को लेकर हुंकार भरा.
इस दौरान प्रखंड के सभी 147 स्कूल बंद रहे, जो स्कूल खुले रहे उन्हें नियोजित शिक्षकों ने बंद करा दिया. नियोजित शिक्षकों की एक टोली बाइक से प्रखंड के सभी स्कूलों पर घूमती रही तथा जो भी स्कूल खुले दिखे उसे बंद करा दिया गया. नेतृत्व कर रहे शेखर सिंह तथा जयप्रकाश नारायण सिंह ने कहा कि जब तक हमारी मांगों को सरकार नहीं मान लेगी, हम हड़ताल पर रहेंगे.
प्रदर्शन करनेवालों में हरेंद्र यादव, मनोज यादव, आलोक कुमार सिंह, अरुण सिंह, अभय सिंह, शैलेश कुमार, लखनलाल प्रसाद, राजेश कुमार, वसंत कुमार, परमा राम, जावेद अंसारी, संदीप मिश्रा, राजेश तिवारी, रविरंजन कुमार, अशोक कुमार, सुषमा कुमारी, रेणु कुमारी, रिंकू कुमारी, आनंद सिंह, संजय कुमार ठाकुर, विजय कुमार, विपिन बिहारी सिंह, अब्दुल्लाह हैदर, परमात्मा सिंह आदि शामिल हैं.
तालाबंदी कर बीआरसी पर िकया प्रदर्शन
मांझा. बिहार राज्य शिक्षक समन्वय संघर्ष समिति के आह्वान पर शिक्षक अनिश्चितकालीन हड़ताल व विद्यालयों में पूर्ण तालाबंदी कर बीआरसी पर धरने पर बैठ गये. इस दौरान शिक्षकों ने प्रदर्शन कर समान काम के लिए समान वेतन समेत अन्य मांगों को लेकर आवाज उठायी. शिक्षक संघों के अध्यक्षों ने कहा कि सरकार उनकी मांगों की अनदेखी कर रही है. लेकिन, अब यह अनदेखी नहीं चलेगी. शिक्षक चट्टानी एकता के साथ मांगों की पूर्ति तक हड़ताल पर डटे रहेंगे.
बीआरसी पहुंच धरने पर बैठे हड़ताली शिक्षक
कटेया. बीआरसी पर पहुंचे नियोजित शिक्षकों ने धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया. इससे पूर्व उन्होंने विद्यालय में तालाबंदी की. मौके पर शिक्षक विश्वरंजन स्वरूप पाठक, अतुल कुमार चौबे, सुनील चौबे, रविभूषण प्रसाद, अरुण तिवारी, जाकिर अंसारी, वंदना श्रीवास्तव, गोल्डी कुमारी, मंशा पांडेय, शकील अहमद, सुग्रीव राम, सैयद रजा, दुर्गेश कुमार यादव ,विश्वनाथ प्रसाद, पारस कुमार, धीरज पटेल सहित सैकड़ों की संख्या में शिक्षक मौजूद थे.
सिधवलिया में तालाबंदी कर धरने पर बैठे शिक्षक
महम्मदपुर. नियोजित शिक्षकों ने स्कूलों में तालाबंदी के साथ आंदोलन का आगाज किया. इसके बाद विनय कुमार सिंह के नेतृत्व में प्रखंड संसाधन केंद्र पर धरने पर बैठ गये. शिक्षकों ने कहा कि मांगें पूरी होने तक हड़ताल जारी रहेगी. मौके पर विजय कुमार, रवींद्र शर्मा, त्रिलोकी यादव, वकील प्रसाद यादव, प्रदीप तिवारी, गणेश यादव, सुधा कुमारी, अष्टभुजा सिंह, दीनानाथ साह सहित सैकड़ों शिक्षक थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement