35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्य में लापरवाही बरतने पर जिले के 62 हाइस्कूलों के एचएम के वेतन पर रोक

गोपालगंज : कार्य में लापरवाही बरतने को लेकर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मनीष कुमार ने जिले के 62 हाइस्कूलों के प्रधानाध्यापकों के वेतन पर रोक लगा दी है. इनमें राजकीय, राजकीयकृत उच्च विद्यालय, अल्पसंख्यक, वित्तरहित अनुदानित व मदरसा शामिल हैं. इसको लेकर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी योजना व लेखा ने पत्र जारी कर दिया. पत्र के अनुसार […]

गोपालगंज : कार्य में लापरवाही बरतने को लेकर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मनीष कुमार ने जिले के 62 हाइस्कूलों के प्रधानाध्यापकों के वेतन पर रोक लगा दी है. इनमें राजकीय, राजकीयकृत उच्च विद्यालय, अल्पसंख्यक, वित्तरहित अनुदानित व मदरसा शामिल हैं. इसको लेकर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी योजना व लेखा ने पत्र जारी कर दिया.

पत्र के अनुसार जिन हाइस्कूलों के प्रधानाध्यापकों के वेतन पर रोक लगायी गयी है उनमें एमएम उर्दू हाइस्कूल, साहू जैन उच्च विद्यालय, इस्लामिया उर्दू एकेडमी, उच्च विद्यालय उदंत राय के बंगरा, देवराहा बाबा बालिका उच्च विद्यालय बगही, साहू जैन बालिका उच्च विद्यालय मीरगंज, बालिका उच्च विद्यालय हाकाम, उच्च विद्यालय मिश्रौली, श्रीकांत बाबू बिंदु सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुचायकोट, रामाशंकर देवी उच्च विद्यालय भैसही, सेंट्रल पब्लिक माध्यम विद्यालय जादोपुर, राजा बालिका उच्च विद्यालय बथुआ बाजार, स्व़ रामानंद लाल बालिका उच्च विद्यालय गहनी चकिया, श्रीराम नगीना राय उच्च विद्यालय सतई खाप, मुक्ति आदर्श उच्च विद्यालय बड़कागांव, उच्च विद्यालय सलेमपुर, उच्च विद्यालय खेम मटिहनिया, प्रयाग उच्च विद्यालय बरई बगहवा, केपी उच्च विद्यालय बलवा पटखौली, बालिका उच्च विद्यालय मतेया खास, उच्च विद्यालय रामजानकी नवका टोला, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय महुंअवा हिंदी, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय मड़वा, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय बुचेया, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय महरादेउर, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय डुमरिया पूरब, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय चमनपुरा, उत्क्रमिक माध्यिम विद्यालय बरईपट्टी, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय लक्षवार, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय माड़नपुर, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय मधु सरेया, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय पकड़ी डीह, उत्क्रमित माध्यमि विद्यालय नेउरी, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय खजुरिया बालक, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय मगहा फुलवरिया, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय तेलिया बांध, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय सोनबरसा, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय मुंजा, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय कपरपुरा, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय कल्याणपुर, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय धरहरा मेला, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय रसौती, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय लकड़ी बनवीर, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय नारायण पुर, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय कररिया, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय चरवाहा विशुनपुरा, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय बनकटा जागिरदारी, राधाकृष्ण संस्कृत उच्च विद्यालय अमवा, सुबा संस्कृत उच्च विद्यालय सिरसा, श्रीराधा रमण संस्कृत उच्च विद्यालय कोयलादेवा मठ, जगत नारायण संस्कृत उच्च विद्यालय कोरेया मठ, श्रीराम जानकी संस्कृत उच्च विद्यालय खैरबना खालगांव, मदरसा फैज-ए-रसूल सिरिसिया बाजार, मदरसा समसुल उलूम अमवा विजयीपुर, मदरसा समसुल उलुम सवनही जगदीश, साहू जैन महिला महाविद्यालय मीरगंज, इंदिरा गांधी शिवनाथ सिंह महाविद्यालय, मालती देवी अर्जुन सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दलेया, एसएआरडी उच्च माध्यमिक विद्यालय पीपी गुरुकुल माहा विद्यालय विजयीपुर, भुदेव संस्कृत उच्च विद्यालय व एसएमडी इंटर कॉलेज एमएन जलालपुर के प्रधानाध्यापक शामिल हैं.

कार्यक्रम पदाधिकारी ने बताया है कि इन सभी प्रधानाध्यापकों से 75 प्रतिशत उपस्थित वाले छात्र-छात्राओं की सूची विहित प्रपत्र में मांगी गयी थी. निर्धारित अवधी समाप्त होने के बाद भी इन प्रधानाध्यापकों ने सूची उपलब्ध नहीं करायी. इसको लेकर यह कार्रवाई की गयी है. वेतन बंद करने की प्रतिलिपि क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक सारण प्रमंडल छपरा, कोषागार पदाधिकारी गोपालगंज, शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना को भी भेजी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें