Advertisement
गोपालगंज में ठेकेदार की हत्या में मुख्य अभियंता का हाथ
पटना : पिछले दिनों गोपालगंज में ठेकेदार रामाशंकर सिंह की हुई हत्या के मामले में राजद की तरफ से गठित तीन सदस्यीय जांच दल ने अपनी रिपोर्ट में सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता मुरलीधर सिंह को इस अापराधिक वारदात का सूत्रधार बताया है. बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी की अध्यक्षता में गठित […]
पटना : पिछले दिनों गोपालगंज में ठेकेदार रामाशंकर सिंह की हुई हत्या के मामले में राजद की तरफ से गठित तीन सदस्यीय जांच दल ने अपनी रिपोर्ट में सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता मुरलीधर सिंह को इस अापराधिक वारदात का सूत्रधार बताया है.
बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी की अध्यक्षता में गठित जांच दल ने इस मामले में अपनी रिपोर्ट पार्टी कार्यालय में सोमवार को संवाददाता सम्मेलन में साझा की. चौधरी ने बताया कि मुख्य अभियंता मुरलीधर सिंह जिस नवनिर्मित कार्यालय सह आवास में रह रहे थे, उसके निर्माण का भुगतान ठेकेदार रामाशंकर सिंह को नहीं किया गया था.
सिंह भुगतान मांगने मुख्य अभियंता के आवासीय कार्यालय में अपने पुत्र के साथ पहुंचे थे. यहीं भुगतान की एवज में मुख्य अभियंता की तरफ से रिश्वत मांगी गयी. इसी कहासुनी के दौरान तेल छिड़क कर ठेकेदार की हत्या कर दी गयी. चौधरी ने मांग की है कि ठेकेदार रामांशकर सिंह के बेटे राणा सिंह को सुरक्षा दी जाये. उनके परिवार को पांच करोड़ मुआवजा भी दिया जाये. उन्होंने बताया कि इस मामले में आरोपित पक्ष की संपत्ति की जांच इडी से करायी जाये. सभी दोषियों को अविलंब गिरफ्तार किया जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement