गोपालगंज : अब कांट्रैक्टर किसी भी परिस्थिति में एग्रीमेंट से अधिक कार्य नहीं करेंगे. अधिकारियों के मौखिक आदेश पर कोई कार्य नहीं होगा. 15 फीसदी कमीशन के लिए संवेदक रामाशंकर सिंह को जान गंवानी पड़ी है. यह अब तक की सबसे शर्मनाक घटना है.
Advertisement
कंट्रक्शन कंपनियों में आक्रोश, कमीशन के लिए गंवानी पड़ी जान
गोपालगंज : अब कांट्रैक्टर किसी भी परिस्थिति में एग्रीमेंट से अधिक कार्य नहीं करेंगे. अधिकारियों के मौखिक आदेश पर कोई कार्य नहीं होगा. 15 फीसदी कमीशन के लिए संवेदक रामाशंकर सिंह को जान गंवानी पड़ी है. यह अब तक की सबसे शर्मनाक घटना है. चंद्रवंश गिरि उर्फ टुन्ना गिरि, एमडी, सोना इंजीकॉम कमीशन के लिए […]
चंद्रवंश गिरि उर्फ टुन्ना गिरि, एमडी, सोना इंजीकॉम
कमीशन के लिए किया जाता है प्रताड़ित
अधिकारियों के द्वारा संवेदकों को बेवजह परेशान किया जा रहा है. काम कराने के वक्त विश्वास दिलाया जाता है और काम हो जाने के बाद धोखा दे दिया जाता है. इतना ही नहीं संवेदकों को कमीशन के लिए प्रताड़ित किया जाता है. संवेदक ऐसी घटना से काफी आहत है.
ब्रज किशोर सिंह, एमडी, वैभव कंस्ट्रक्शन
अविलंब हो इंजीनियर की गिरफ्तारी
संवेदकों को हर तरह से प्रताड़ित किया जा रहा है. सरकारी काम कराने के बाद कमीशन के बिना पेमेंट नहीं हो रहा है. चीफ इंजीनियर की अविलंब गिरफ्तारी हो, नहीं तो बैठक कर हम सभी संवेदक आगे आंदोलन की रणनीति तय करेंगे.
मनीष रंजन उर्फ मिंकू सिंह, एमडी, राज तनय राय कंस्ट्रक्शन
ठेकेदार की हत्या हुई है, गिरफ्तारी हो
ठेकेदार रामाशंकर सिंह की तेजाब से नहला कर हत्या की गयी है. इस घटना में बिना देर किये चीफ इंजीनियर की गिरफ्तारी होनी चाहिए. कमीशन के खेल में ठेकेदार की हत्या करना शर्मनाक है. दोषी पर विभागीय कार्रवाई भी होनी चाहिए.
बबलू सिंह, एमडी, पीस वैभव
उच्चस्तरीय जांच कराये प्रशासन: भाजपा
गोपालगंज :जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता के द्वारा ठेकेदार रामाशंकर सिंह को जलाने जैसे गंभीर आरोप को लेकर भाजपा ने उच्चस्तरीय जांच की मांग जिला प्रशासन से की है. भाजपा जिला कार्यालय में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष व बैकुंठपुर के विधायक मिथिलेश तिवारी ने कहा कि घटना के लिए जो भी जिम्मेदार है, उसको तत्काल प्रभाव से गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाये. परिजनों के आरोपों की निष्पक्ष जांच करायी जाये.
उन्होंने मुख्य अभियंता के कार्यों की जांच भी निगरानी या सीबीआइ जैसी जांच एजेंसियों से कराने की अपील की है. विधायक ने कहा कि भाजपा इसे सदन से लेकर सीएम तक पहुंचाकर दोषियों को सजा दिलाने का कार्य करेंगी. जो सुशासन को बदनाम कर रहे है, उनको किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जायेगा. भाजपा के महामंत्री रविप्रकाश मणी त्रिपाठी, भाजपा नेता राजू चौबे, संदिप गिरि आदि मौजूद थे.
एसआइटी गठित कर जांच करें : जदयू
गोपालगंज. जल संसाधन विभाग में ठेकेदार को जलाकर मारने की घटना की निंदा करते हुए जदयू ने इस घटना की एसआइटी से जांच कराने की मांग की है.
जदयू के प्रदेश महासचिव व पूर्व विधायक मंजीत सिंह ने बाढ़ नियंत्रण विभाग के मुख्य अभियंता समेत अन्य अभियंताओं की संपत्ति की जांच आर्थिक अपराध इकाई से कराने की मांग की है. फ्लड फाइटिंग में करोड़ों का घोटाला हो रहा है. सीएम से व्यक्तिगत रूप से मिलकर जांच कराने व कार्रवाई की मांग करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement