15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंजीनियर से घर का पता पूछ कर मारा चाकू, विरोध में एनएच जाम

गोपालगंज : शहर के कौशल्या चौक के पास बुधवार को एक इंजीनियर से घर का पता पूछने के बाद युवकों ने चाकू मार दिया. वारदात के बाद उसे सड़क किनारे बेहोशी के हालत में छोड़कर सभी फरार हो गये. पुलिस ने घायल इंजीनियर को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी स्थिति […]

गोपालगंज : शहर के कौशल्या चौक के पास बुधवार को एक इंजीनियर से घर का पता पूछने के बाद युवकों ने चाकू मार दिया. वारदात के बाद उसे सड़क किनारे बेहोशी के हालत में छोड़कर सभी फरार हो गये. पुलिस ने घायल इंजीनियर को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी स्थिति नाजुक बतायी जा रही है.

घायल इंजीनियर अब्दुल्लाह अहमद (26 वर्ष) थावे थाना क्षेत्र के बेदू टोला निवासी शमशुल हक के पुत्र हैं. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने थावे थाना क्षेत्र के बेदू टोला के पास गोपालगंज-सीवान एनएच 85 को जाम कर दिया. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए हाइवे पर आगजनी कर घंटों प्रदर्शन किया. इस दौरान करीब तीन घंटे तक वाहनों का परिचालन बाधित रहा. परिजनों ने बताया कि अब्दुल्लाह अहमद राजस्थान की वेदांता क्रेन कंपनी में क्यूसी इंजीनियर हैं.
घर से इलाज कराने के लिए जा रहे थे. कौशल्या चौक के पास वाहन से उतरने के बाद पैदल जा रहे थे, इसी दौरान आठ-10 युवकों ने घेर लिया और नाम व पता पूछा. इंजीनियर के अपने घर का पता वेदू टोला बताते ही युवकों ने चाकू मार दिया.
इस घटना की सूचना मिलने के बाद सदर अस्पताल में काफी संख्या में लोग पहुंच गये. घायल इंजीनियर का इलाज कराने के बाद थावे में जाकर एनएच 85 को जाम कर दिया. सूचना पाकर जाम को हटाने पहुंची थावे थाने की पुलिस को लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. थावे थानाध्यक्ष विशाल आनंद ने इस मामले में कार्रवाई करने का भरोसा दिया, जिसके बाद एनएच को जाम से मुक्त किया गया.
चाकूबाजी में पहले भी जेल जा चुका है नीतीश
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार नीतीश कुमार चाकूबाजी करने के मामले में पहले भी जेल जा चुका है. जेल से जमानत पर बाहर निकलने के बाद वारदात को अंजाम दिया. वारदात किसलिए हुई, इसका खुलासा नहीं किया गया है.
पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी, एक गिरफ्तार : पुलिस ने घटना के बाद तत्परता दिखाते हुए केस दर्ज कर लिया. वहीं, इस मामले में नगर थाने के जंगलिया निवासी नीतीश कुमार नामक युवक को गिरफ्तार कर लिया. नगर इंस्पेक्टर रवि कुमार के अनुसार इस मामले में घायल के बयान पर कन्हैया कुमार, मुकेश कुमार, ओमप्रकाश व सत्य प्रकाश समेत अन्य लोगों को नामजद किया गया है.
आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
जाम में फंसे रहे परीक्षार्थी
थावे. चाकूबाजी के मामले में एनएच 85 पर आगजनी कर जाम किये जाने के कारण दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं. जाम के कारण स्नातक की परीक्षा देनेवाले परीक्षार्थियों और बोल बम जानेवाले श्रद्धालुओं को सर्वाधिक परेशानी का सामना करना पड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें