10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैकुंठपुर में गड्ढे में दो सगे भाई डूबे, एक की मौत

बैकुंठपुर : बैकुंठपुर थाने के कतालपुर गांव में सोमवार की सुबह पानी से भरे गड्ढे में दो सगे भाई डूब गये जिसमें बड़े भाई मिथलेश कुमार राम की मौत हो गई, जबकि छोटे भाई गुड्डू कुमार राम को चिंताजनक स्थिति में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैकुंठपुर में भर्ती कराया गया है. घटना के संबंध में बताया […]

बैकुंठपुर : बैकुंठपुर थाने के कतालपुर गांव में सोमवार की सुबह पानी से भरे गड्ढे में दो सगे भाई डूब गये जिसमें बड़े भाई मिथलेश कुमार राम की मौत हो गई, जबकि छोटे भाई गुड्डू कुमार राम को चिंताजनक स्थिति में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैकुंठपुर में भर्ती कराया गया है.

घटना के संबंध में बताया गया कि दोनों भाई सड़क के किनारे गड्ढे के पास खेल रहे थे, तभी संतुलन खोने के कारण दोनों पानी में गिर पड़े. गड्ढे से भरे पानी में खुद को डूबते देख दोनों किशोर चिल्लाकर जान बचाने का प्रयास कर रहे थे.
आसपास काम कर रहे लोगों ने आवाज सुनकर दोनों किशोरों को बचाने का प्रयास किया. ग्रामीणों के सहयोग से आठ वर्षीय गुड्डू कुमार एवं 12 वर्षीय मिथिलेश कुमार को पानी से भरे गड्ढे से बाहर निकाल कर बैकुंठपुर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन डॉक्टरों ने इलाज शुरू करने से पहले ही मिथिलेश कुमार काे मृत घोषित कर दिया.
गंभीर रूप से पीड़ित गुड्डू को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज रेफर किया गया है. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अमितेश कुमार ने पुलिस बल के साथ पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज दिया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में परिजनों द्वारा लिखित आवेदन मिलने के बाद यूडी कांड दर्ज किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें