गोपालगंज : तेज धूप और तपिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. गुरुवार को दिन चढ़ते ही चिलचिलाती गर्मी से लोग बिलबिला उठे. सुबह 10 बजे से गर्मी ने जो रौद्र रूप धारण किया, वह शाम तक जारी रहा. शाम चार बजे के आसपास राहत होने पर सड़कों पर भी कुछ चहल-पहल दिखी. सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. बच्चों को धूप में झुलसते हुए घर लौटना पड़ा.
Advertisement
सूरज की तपिश के साथ बिजली कटौती ने किया परेशान
गोपालगंज : तेज धूप और तपिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. गुरुवार को दिन चढ़ते ही चिलचिलाती गर्मी से लोग बिलबिला उठे. सुबह 10 बजे से गर्मी ने जो रौद्र रूप धारण किया, वह शाम तक जारी रहा. शाम चार बजे के आसपास राहत होने पर सड़कों पर भी कुछ चहल-पहल दिखी. सड़कों पर […]
छात्रों को हीट स्ट्रोक का खतरा होने लगा है. वहीं बिजली कटौती किये जाने से शहर और अंचलों में लोग पसीना-पसीना होते रहे. यहां पर अधिकतम तापमान 41.2 और न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विज्ञानी मान रहे हैं कि अगले दो दिन और मौसम तल्खी भरा रहेगा हालांकि पूर्वी हवा नमी ला रही है.
ऊमस भरी गर्मी का आलम रहा कि पंखा कूलर सब बेअसर दिखे. एसी वालों के लिए राहत रही, पर बिजली ने उन्हें भी चैन की सांस लेने से रोका.
मौसम विज्ञानी डॉ एसएन पांडेय बताते हैं कि पूर्वी हवा ऊमस बना रही है. नीचे की ओर नमी लिए हुए पूर्वी हवा बह रही है, जबकि ऊपरी हिस्से में राजस्थान, हरियाणा से गर्म हवा आ रही है. अभी दो दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा. आर्द्रता 69 प्रतिशत हो गयी है.
अभी सूरज की तपिश करेगी परेशान
मौसम विभाग ने 24 घंटे में अधिकतम तापमान 40.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया, जो पिछले 24 घंटे के अपेक्षा 1.8 डिग्री सेल्सियस कम था. ऐसा ही हाल न्यूनतम तापमान में भी रहा. एक दिन पहले की अपेक्षा इसमें तकरीबन .4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गयी. यह 26.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement