36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली से अररिया जा रही बस टकरायी, पांच घायल

महम्मदपुर : दिल्ली से अररिया जा रही बस गुरुवार को महम्मदपुर थाना क्षेत्र के झझवां पावर सब स्टेशन के पास अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गयी. इस हादसे में ट्रक के चालक व खलासी समेत पांच लोग घायल हो गये. हादसे के बाद चीख-पुकार मच गयी. यात्रियों को बस का शीशा तोड़कर बाहर निकलना पड़ा. […]

महम्मदपुर : दिल्ली से अररिया जा रही बस गुरुवार को महम्मदपुर थाना क्षेत्र के झझवां पावर सब स्टेशन के पास अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गयी. इस हादसे में ट्रक के चालक व खलासी समेत पांच लोग घायल हो गये. हादसे के बाद चीख-पुकार मच गयी. यात्रियों को बस का शीशा तोड़कर बाहर निकलना पड़ा.

उधर, घायल ट्रक चालक वैशाली जिले के राजापाकड़ थाना क्षेत्र के बखरी सुपान गांव के राकेश कुमार तथा ट्रक खलासी हाजीपुर के हाथीसरगंज निवासी उपेंद्र राय को गंभीर हालत में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. बस में सवार घायल तीन यात्रियों की पहचान नहीं हो पायी. पिछले दो दिनों से लगातार दिल्ली की बस दुर्घटनाग्रस्त की शिकार हो रही है.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस और ट्रक दोनों गोपालगंज की तरफ से एक ही लेन में जा रहे थे. झझवां पावर सब स्टेशन के पास बाइक सवार युवक को बचाने के चक्कर में ओवरटेक हुआ. ट्रक ने दायें और बस ने बायें साइड की ओर स्टेयरिंग घुमायी, जिससे दोनों में टक्कर हो गयी. शिव गुरु नामक बस के परखच्चे उड़ गये. बढ़ेया से सीमेंट गिराकर लौट रहे ट्रक के चालक व खलासी घायल हो गये.
हादसा होने के बाद बस अररिया के बस ड्राइवर दिलीप कुमार और खलासी संतोष कुमार फरार हो गये. घटना की सूचना पाकर बीडीओ विजय कुमार सिंह, सीओ उमेश नारायण पर्वत व थाने की पुलिस पहुंची. अधिकारियों के पहुंचने पर मधुबनी जिले के फूलप्रास निवासी बस यात्री रजनीश ने बताया कि बस में सवार सभी यात्री मधुबनी व अररिया जानेवाले थे.
हादसा होने के बाद बस का एक ही गेट होने की वजह से यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल रहा. स्थानीय लोगों की मदद से सभी यात्रियों को सकुशल गाड़ी से निकाला गया. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी. रात होने के कारण बस प्रशासन की पहल पर दूसरी गाड़ियों से यात्रियों को मधुबनी व अररिया भेजा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें