गोपालगंज : गन्ने की फसल को इन दिनों ब्लैक बग चट कर रहा है. इस बीमारी से गन्ने की पत्तियां पीली पड़ गयी हैं. इन दिनों गन्ने की फसल में काला चिकटा यानी ब्लैक बग रोग फैल रहा है. गन्ना विकास विभाग हो या चीनी मिल सभी ने मुंह मोड़ लिया है. इस कारण किसान परेशान हैं. गन्ने में ऊपरी सतह पर आंख जैसे गहरे भूरे रंग के कई धब्बे भी दिखाई देने लगे हैं.
काला चिकटा कीट गन्ने का रस चूसने वाला प्रमुख कीट है. वैसे तो इस कीट का प्रकोप पूरे वर्ष रहता है. मगर इसका आक्रमण प्राय: गरमियों मे होता है. वर्षा व ठंडक में इसका विकास रूक जाता है.
इस कीट का शिशु एवं व्यस्क दिन में गोफ के अंदर छिपे रहते हैं और रात में निकल कर पत्तियों एवं पर्णछंदों से रस चूसते हैं. इससे गन्ने की पत्तियां सूख जाती हैं. इस कीट का व्यस्क करीब छह से आठ मिमी लंबा काले रंग का होता है.