गोपालगंज : बिहार में गोपालगंज के कटेया में एकतरफा इश्क में आकर एक युवक ने युवती के साथ छेड़खानी की. युवती ने जब विरोध किया तो उसे चाकू मार दिया. घायल युवती को इलाज के लिए कटेया अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उधर, युवती की तहरीर पर पुलिस कांड दर्ज कर युवक की तलाश में ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. घटना के बाद इलाके के लोगों में आक्रोश का माहौल व्याप्त है.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कटेया थाना के नेहरुआ कला गांव निवासी एक युवती बुधवार की शाम गांव में स्थित दुर्गा मंदिर में पूजा करने गयी थी. पूजा के बाद युवती अपने घर लौट रही थी, तभी रास्ते में फूल सागर गिरी का पुत्र संदीप गिरी एकतरफा प्यार में युवती के साथ छेड़खानी करने लगा. इसका युवती विरोध करने लगी. युवती के विरोध करने पर युवक ने चाकू से हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया. इस घटना को अंजाम देने के बाद युवक वहां से फरार हो गया. इस घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे परिजन ने युवती को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल कटेया में भर्ती कराया. पुलिस अब संदीप गिरी के तलाश में छापेमारी कर रही है. घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल व्याप्त है. आक्रोशित लोग कार्रवाई की मांग पर अड़े हुए हैं.