11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सड़क हादसे में किशोर की मौत, लोगों ने जाम की सड़क

लालगंज नगर : करताहां थाना क्षेत्र के गुर्मिया गांव में बुधवार को सड़क दुर्घटना में घायल युवक का शुक्रवार को इलाज के दौरान पीएमसीएच में मौत हो गयी. इसके बाद इस घटना से पीड़ित लोगों ने गुरमिया स्थित चौक को सुबह से शाम तक मार्ग बाधित किया. जानकारी के अनुसार गुरमिया गांव के विमल ठाकुर […]

लालगंज नगर : करताहां थाना क्षेत्र के गुर्मिया गांव में बुधवार को सड़क दुर्घटना में घायल युवक का शुक्रवार को इलाज के दौरान पीएमसीएच में मौत हो गयी. इसके बाद इस घटना से पीड़ित लोगों ने गुरमिया स्थित चौक को सुबह से शाम तक मार्ग बाधित किया. जानकारी के अनुसार गुरमिया गांव के विमल ठाकुर का पुत्र अविनाश कुमार उर्फ छोटू बुधवार की शाम शुक्रवार को होने वाले असाढ़ मां भगवती पूजा के लिए खंस्सी लेकर पैदल ही आ रहा था.

तत्क्षण सराय की ओर से आ रहा एक अनियंत्रित बाइक सवार ने उसे ठोकर मार दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोग उसे इलाज के लिए लालगंज ले गये. इसके बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान शुक्रवार की सुबह उक्त युवक की मौत हो गयी.पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही शव गुरमिया पहुंचा कि लोग आक्रोशित हो गये गांव मे मातमी सन्नाटा पसर गया. शव को सराय लालगंज मुख्य मार्ग पर रखकर गुरुवार की अहले सुबह सड़क जाम कर दिया. जाम कर रहे लोगों का आरोप था कि जिस दिन दुर्घटना हुई, ठोकर मारने वाले बाइक सवार जो कि नशे में धुत था. लोगों ने उसे पकड़कर करताहां थाने के पुलिस को सौंपा, लेकिन पुलिस ने उसे आगे जाकर रास्ते में छोड़ दिया. हालांकि दुर्घटना वाले दिन लोगों ने ठोकर मारने वाले बाइक को पकड़ लिया था.
अभी भी बाइक उक्त गांव में ही है. हालांकि करताहां थानाध्यक्ष लालबहादुर ने बताया कि बाइक सवार दिलीप पासवान लालगंज थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनारायनपुर गांव का रहने वाला है. दुर्घटना में वह भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. उसे इलाज के लिए पुलिस ने रेफरल अस्पताल भेजा, जहां से उसके परिजन बेहतर इलाज के लिए अन्यत्र कही लेकर चले गए. जाम कर रहे लोगों को स्थानीय लोगों द्वारा समझाने बुझाने का प्रयास में जुटे थे, लेकिन आक्रोशित लोग टस से मस होने का नाम नहीं ले रहे थे.
जाम स्थल पर पहुंचे बीडीओ
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे बीडीओ राधा रमन मुरारी बीडीओ को देखते ही लोग और आक्रोशित हो गए. ग्रामीण समेत लोग आपदा प्रबंधन के तहत चार लाख मुआवजा की मांग पर डटे थे. बीडीओ ने लोगों को समझाने का प्रयास किया कि अभी तत्काल लाभ के तहत मृतक को पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार की राशि दी जायेगी. अन्य सहायता के लिए आगे भी विभाग को लिखा जाएगा. इसके बावजूद लोग मानने को तैयार नहीं थे. समाचार प्रेषण तक जाम नहीं खुल पायी थी.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel