कुचायकोट : गोपालपुर थाना क्षेत्र के जंगलगुर्दी गांव में एक कुत्ते ने अपने पालक के मासूम बच्चे को अगवा होने से बचा लिया. बच्चे को लेकर भाग रहे अपहरणकर्ताओं पर कुत्ता टूट पड़ा, जिससे बच्चे को छोड़कर अपहरणकर्ता भागने पर विवश हो गये. इस मामले में परिजनों ने लिखित शिकायत गोपालपुर थाने में दर्ज करायी है. पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेकर जांच में जुटी है. इस घटना को लेकर गांव में लोग दहशत में आ गये हैं.
ग्रामीणों की मानें तो जंगलगुर्दी गांव के अमित रंजन उर्फ डब्ल्यू मिश्रा का परिवार छह वर्षीय बेटे आकाश को लेकर छत पर सोये थे. इस बीच रविवार की आधी रात में अपहर्ता बुलेट बाइक से पहुंचे और छत से आकाश को लेकर जाने लगे. परंतु इस बीच कुत्ते की नजर अपहरणकर्ताओं पर पड़ गयी और वह उन पर टूट पड़ा.
कुत्ते के आगे अपहरणकर्ताओं की एक न चली और वह बच्चे को छोड़कर भाग निकले. परिजन कुत्ते के भौंकने की आवाज पर जगे तो अपराधी बाइक से भाग रहे थे. घटनास्थल पर खून के छींटे भी मिले. थानाध्यक्ष अमितेश कुमार ने बताया कि छत से बच्चा नीचे कैसे आया, इसको लेकर गहराई से जांच-पड़ताल की जा रही है.