हादसे के बाद लोगों ने ट्रकचालक व खलासी को पकड़कर पीटा
Advertisement
स्कूल जा रहे छात्र को ट्रक ने कुचला, मौत
हादसे के बाद लोगों ने ट्रकचालक व खलासी को पकड़कर पीटा पुलिस ने दोनों को किया गिरफ्तार, कोन्हवा का रहनेवाला था छात्र गोपालगंज : नगर थाना क्षेत्र के बंजारी एनएच 28 पर सोमवार की सुबह अनियंत्रित ट्रक ने साइकिल सवार छात्र को कुचल दिया, जिससे इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृत छात्र नगर थाने […]
पुलिस ने दोनों को किया गिरफ्तार, कोन्हवा का रहनेवाला था छात्र
गोपालगंज : नगर थाना क्षेत्र के बंजारी एनएच 28 पर सोमवार की सुबह अनियंत्रित ट्रक ने साइकिल सवार छात्र को कुचल दिया, जिससे इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृत छात्र नगर थाने के कोन्हवा निवासी सिकंदर साह का पुत्र अंकित कुमार था. वह वीएम इंटर कॉलेज में कक्षा नौवीं में पढ़ता था. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रकचालक और उपचालक को पकड़ लिया और दोनों की जमकर पिटाई कर दी. वहीं, सूचना मिलने पर पहुंची नगर थाने की पुलिस ने दोनों को ग्रामीणों के कब्जे से हिरासत में लेकर थाने लायी. परिजनों ने बताया कि रोज की तरह सोमवार को भी अंकित कुमार साइकिल से अपने स्कूल में जा रहा था.
बंजारी के पास फ्लाई ओवर पर चढ़ने से पहले टर्निंग के पास यूपी से आ रहे ट्रक ने कुचल दिया. आसपास के लोगों की मदद से घायल छात्र को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं, लोगों की पिटाई से घायल चालक व खलासी को पुलिस ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया.
नेशनल हाईवे पर परिचालन बाधित :
हादसे के बाद लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया. घायल छात्र सड़क पर ही पड़ा रहा, हालांकि बाद में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गयी. लोगों के हंगामे के कारण नेशनल हाईवे संख्या 28 पर वाहनों का परिचालन बाधित रहा. पुलिस के पहुंचने पर वाहनों का परिचालन शुरू हो सका. वहीं, पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त छात्र की साइकिल व ट्रक को जब्त कर लिया है.
मां-बाप का इकलौता बेटा था अंकित
नगर थाने के कोन्हवा निवासी सिकंदर साह का इकलौता बेटा था अंकित. मां की मौत होने के बाद अंकित कुमार स्कूल में पढ़ने जाता था. परिजनों के मुताबिक बचपन में ही अंकित की मां की मौत हो गयी थी. अब इस हादसे ने सिकंदर के परिवार में कोहराम मचा दिया है.
फ्लैश बैक
एक साल में चार लोगों की गयी जान
नगर थाने के बंजारी के पास फ्लाई ओवर पर चढ़ने के पास बनाये गये टर्निंग से अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है. स्थानीय लोगों ने कहा कि हाईवे निर्माण में लगी कंपनी की लापरवाही के कारण आये दिन हादसे हो रहे हैं. पिछले वर्ष स्कूल सवार शिक्षिका की ट्रक से कुचलकर मौत हो गयी थी. स्थानीय लोगों ने घटनास्थल पर पहुंचे प्रशासन से टर्निंग स्थल को दुरुस्त करने तथा हादसा रोकने के लिए पहल करने की मांग की है.
पुलिस कर रही कार्रवाई : इंस्पेक्टर
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर चालक व उपचालक को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस इस मामले में कार्रवाई कर रही है. शव पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है.
संजय कुमार, नगर इंस्पेक्टर, गोपालगंज
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement