गोपालगंज : बाढ़ की विभिषिका से निबटने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं. आपदा प्रबंधन समिति की बैठक डीएम अनिमेष कुमार परासर द्वारा मंगलवार को बुलायी गयी. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिले के छह अंचल बाढ़ग्रस्त हैं. इन अंचलों के अधिकारियों को सजग रहने की जरूरत है, तभी बाढ़ के दिनों में आपदा से आसानी से निबटा जा सकेगा. सीओ व थानाध्यक्ष तटबंध का स्वयं निरीक्षण करें. कमजोर स्थलों को चिह्नित करते हुए रिपोर्ट तैयार करें.
साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी के माध्यम से रिपोर्ट भेजें, ताकि बाढ़ निरोधात्मक कार्य कराया जा सके. उन्होंने अधिकारियों को इस कार्य को पूरा करने को लेकर 15 दिनों का अल्टीमेटम दिया है, ताकि मई के अंत तक पूरी तैयारियां की जा सकें. उन्होंने कहा कि बाढ़ से निबटने को लेकर अधिकारियों के साथ-साथ प्रभावित क्षेत्रों के जनप्रतिनिधियों की वर्कशॉप का आयोजन कराया जायेगा, ताकि बाढ़ की स्थिति से निबटा जा सके. बैठक में बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों के बीडीओ, सीओ, थानाध्यक्ष व जिला स्तर के पदाधिकारी मौजूद थे.