थावे : चर्चित जूही हत्याकांड के आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर थावे थाने की पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. मंगलवार की रात भी पुलिस नगर थाने के इंदरवा और फतहा, उचकागांव थाने के डुमरिया गांव सहित कई संभावित ठिकानों पर पुलिस लगातार छापेमारी की गयी. हालांकि आरोपितों का सुराग पुलिस के हाथ नहीं लग पाया. घटना को लगभग एक सप्ताह होने वाला है लेकिन पुलिस अभी तक किसी भी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं कर पायी है.
पुलिस पर आरोप लगाते हुए हथुआ के सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने सोमवार को थावे थाना के समीप न सिर्फ हाईवे को जाम किया था बल्कि थानेदार को बर्खास्त करने को लेकर थाने का घेराव किया था. ग्रामीणों के आंदोलन के बाद पुलिस दबाव में आ गयी है. उधर जूही परवीन के आरोपित शौहर जफर अब्बास ने पुलिस के रुख का फायदा उठाकर मंगलवार को सीजेएम विश्व विभूति गुप्ता के कोर्ट में सरेंडर कर दिया. ध्यान रहे कि हथुआ थाना क्षेत्र के भोजूखा के टोले के रहने वाले म म बसर की बेटी जूही परवीन की शादी थावे थाना क्षेत्र के तारा हुसैन के पुत्र जफर अब्बास के साथ 10 अक्तूबर 2017 को हुई थी.
गत 18 अप्रैल दहेज के दो लाख रुपये एवं शौहर के अवैध रिश्तों का विरोध करने पर जूही की हत्या कर शव को उसके ही बेड पर जला दिया गया था. परिजनों का कहना था कि अगर पुलिस मुस्तैद रहती, तो अबतक सभी आरोपितों की गिरफ्तारी हो गयी होती. वहीं थानाध्यक्ष गौतम कुमार का कहना है कि जल्द ही सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा, जिसके लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.