एंबुलेंस के लिए एक साथ कई जगहों से आ रहे थे कॉल
Advertisement
कई जगहों पर गिरे पेड़, कई घरों व दुकानों के उड़े छप्पर
एंबुलेंस के लिए एक साथ कई जगहों से आ रहे थे कॉल गोपालगंज : जिले के ग्रामीण इलाकों में शुक्रवार की शाम आयी तेज आंधी-पानी ने भारी तबाही मचायी और विभिन्न जगहों पर पेड़ गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी और आठ लोग घायल हो गये. इस तेज आंधी से किसी के घर […]
गोपालगंज : जिले के ग्रामीण इलाकों में शुक्रवार की शाम आयी तेज आंधी-पानी ने भारी तबाही मचायी और विभिन्न जगहों पर पेड़ गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी और आठ लोग घायल हो गये. इस तेज आंधी से किसी के घर व दुकान का छप्पर उड़ गये तो किसी की करकट की छत उड़ गयी. साथ हीं इस तेज आंधी-पानी से कई पेड़ गिर गये और आम व गेहूं की फसल को भारी नुकसान पहुंचा. वहीं, बिजली कंपनी को भी लाखों का नुकसान पहुंचा है.
तेज आंधी-पानी से जिले के भोरे, फुलवरिया, उचकागांव, पंचदेवरी, विजयीपुर , कटेया व कुचायकोट प्रखंड में सबसे अधिक तबाही मची है. उधर, भोरे थाना क्षेत्र के खजुरहां पोखरा के पास तेज आंधी से पेड़ गिरने से भोरे थाना क्षेत्र के खजुरहां गांव के रामाशीष साह गंभीर रूप से घायल हो गये और अस्पताल ले जाने से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया. उनकी मौत से परिजनों में कोहराम मच गया.
उधर, तीन अलग-अलग जगहों पर पेड़ गिरने से भोरे पश्चिमी टोला निवासी कैलाश राय व भोरे उत्तर टोला निवासी नारायण सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जबकि कटेया थाना के सुल्तानपुर निवासी प्रकाश राम आंधी में पेड़ गिरने से घायल हो गये. वे घर से अपनी ससुराल पटखौली जा रहे थे. वैसे विजयीपुर में भी पेड़ गिरने से एक व्यक्ति के गंभीर रूप से घायल होकर मरने की खबर मिली है, लेकिन उसकी पुष्टि नहीं की जा सकी है. उधर, थावे प्रखंड के रामचंद्रपुर गांव निवासी पीयूष पांडेय भी घर लौटने के दौरान हरखुआं मुहल्ले के पास तेज आंधी आने से बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये. जबकि,
सदर प्रखंड के ख्वाजेपुर गांव के निवासी अंकित कुमार सिंह भी शहर से घर लौटने के दौरान हजियापुर मोड़ के पास तेज आंधी से गिर गये और जख्मी हो गये. सभी घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है. वहीं इस संबंध में मौसम विज्ञानी डॉक्टर एसएन पांडेय ने बताया किया 94.3 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चली. वहीं न्यूनतम तापमान 20 से घटकर 14.8 डिग्री पर आ गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement