7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बायोलॉजी के प्रश्नों ने दी परीक्षार्थियों को राहत, चार अप्रैल को समाप्त होगी 12वीं बोर्ड की परीक्षा

गोपालगंज : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की कक्षा 12वीं के बायोलॉजी का पेपर मंगलवार को खत्म हो गया. तीन केंद्रों पर चल रही 12वीं एग्जाम में आसान प्रश्न पूछे जाने के कारण परीक्षार्थियों को थोड़ी राहत मिली. छात्रों ने कहा कि यह पेपर ‘सीधे पूछे गये सवालों का एक बेहद अच्‍छा मिक्‍सचर’ था. वहीं […]

गोपालगंज : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की कक्षा 12वीं के बायोलॉजी का पेपर मंगलवार को खत्म हो गया. तीन केंद्रों पर चल रही 12वीं एग्जाम में आसान प्रश्न पूछे जाने के कारण परीक्षार्थियों को थोड़ी राहत मिली. छात्रों ने कहा कि यह पेपर ‘सीधे पूछे गये सवालों का एक बेहद अच्‍छा मिक्‍सचर’ था. वहीं बायोलॉजी के शिक्षक मनोज कुमार का कहना था कि जिन छात्रों ने एनसीईआरटी की किताबों का अच्‍छे से अध्‍ययन किया है, वह अच्‍छे अंक हासिल कर सकते हैं. जिन छात्रों ने निर्देशों का पालन किया था और अच्‍छे से पड़ाई की थी, एनसीईआरटी की टेक्‍स्‍टबुक की हर लाइन को ध्‍यान से पढ़ा था, उन छात्रों को यह पेपर बेहद आसान लगा.
हालांकि अधिकतर सवाल उम्मीद के अनुसार ही पूछे गये थे. पेपर काफी संतुलित था, एक औसत छात्रों के लिए पेपर की कठिनाई का स्तर भी कम था. पेपर ने इस मूल विचार को मजबूत किया है कि टेक्‍स्‍ट बुक की हर पंक्ति का अध्ययन करना चाहिए. प्रश्‍नपत्र का वैल्‍यू आधारित भाग काफी अलग था, जिसके लिए छात्रों की महत्वपूर्ण और तार्किक सोच की आवश्यकता थी. यह ज्ञान, समझ, विश्लेषण और आवेदन का सही मिश्रण था, लेकिन सभी छात्र इस पेपर में अच्‍छे अंक नहीं ला पाएंगे, क्योंकि पेपर का कुछ भाग थोड़ा कठिन था.
मैथेमेटिक्स परीक्षा आज
10वीं के छात्रों की मैथेमेटिक्स पेपर बुधवार को ली जायेगी. केंद्रीय विद्यालय, डीएवी पब्लिक स्कूल थावे, सैनिक स्कूल व इंपीरियल पब्लिक स्कूल हथुआ में परीक्षा ली जा रही है. दो अप्रैल को कॉम्यूनिकेटिव संस्कृत, उर्दू कोर्स-बी, तीन अप्रैल को एलम ऑफ बिजनेस तथा चार अप्रैल को पेंटिंग की परीक्षा का शेड्यूल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें