24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परिजन बोले, इकिशा नहीं कर सकती सुसाइड

केंद्र सरकार ने भी लिया संज्ञान, मानव संसाधन मंत्री ने मांगी है रिपोर्ट इकिशा के कई और परिजन व रिश्तेदार दिल्ली हुए रवाना इंसाफ मिलने तक दिल्ली में ही रुकेंगे इकिशा के परिजन गोपालगंज : गोपालगंज की बेटी इकिशा साह को इंसाफ मिले, इसलिए परिजन और अन्य रिश्तेदार भी शुक्रवार को दिल्ली के लिए रवाना […]

केंद्र सरकार ने भी लिया संज्ञान, मानव संसाधन मंत्री ने मांगी है रिपोर्ट

इकिशा के कई और परिजन व रिश्तेदार दिल्ली हुए रवाना
इंसाफ मिलने तक दिल्ली में ही रुकेंगे इकिशा के परिजन
गोपालगंज : गोपालगंज की बेटी इकिशा साह को इंसाफ मिले, इसलिए परिजन और अन्य रिश्तेदार भी शुक्रवार को दिल्ली के लिए रवाना हुए. इकिशा के परिजनों ने न्याय दिलाने के लिए लोगों से भी आगे आने की अपील की है. उधर, दिल्ली व केंद्र सरकार ने भी गोपालगंज की बेटी की मौत के मामले में संज्ञान लिया है. केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावेडकर ने पूरे मामले में रिपोर्ट मांगी है. वहीं, दिल्ली सरकार ने भी जांच अपने स्तर से जांच करानी शुरू कर दी है.
इकिशा के परिजनों ने कहा कि सीबीआई जांच से ही इंसाफ मिल सकता है. इकिशा के दादा हरिहर साह और चाचा भगत साह ने बताया कि गोपालगंज से कई रिश्तेदार और परिजन दिल्ली पहुंचे हैं. इकिशा की माता दीपमाला देवी व पिता राम राघव भी दिल्ली में ही हैं. इंसाफ मिलने तक दिल्ली में परिजन और रिश्तेदार रुकेंगे.
सीबीएसई से दोनों विषयों की मांगी गयी उत्तर पुस्तिका
खुदकुशी करनेवाली गोपालगंज की इकिशा साह को एल्कॉन पब्लिक स्कूल में साइंस और सोशल साइंस में फेल किया गया था. परिजनों के मुताबिक उसे साइंस में 27 नंबर और सोशल साइंस में 17 नंबर ही मिले थे. स्कूल में नीरज आनंद नाम की शिक्षिका छात्रा को साइंस और राजीव गलहोत नाम के शिक्षक सोशल साइंस पढ़ाते थे.
इन्हीं पर परिजनों ने उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है. घटना की जांच कर रही पुलिस ने सीबीएसई को पत्र लिख कर दोनों विषयों की उत्तर पुस्तिका मांगी है. साथ ही, उनकी दोबारा जांच विशेषज्ञ पैनल से कराने का निर्णय लिया गया है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक उत्तर पुस्तिकाओं की जांच के बाद स्पष्ट हो पायेगा कि छात्रा को जानबूझ कर फेल किया गया था या नहीं. वहीं, परिजनों ने पुलिस पर जांच में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए सीबीआई से जांच कराने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें