गोपालगंज. जिले में वाहन चोर गिरोह बेखौफ हो गया है. पिछले छह माह में अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 113 बाइक चोरी हो चुकी है, लेकिन पुलिस केवल 10 चोरी की बाइक ही बरामद कर सकी है. ये बाइकें शराब ढुलाई में पकड़ी गयी थीं और थानों में जमा हैं. सिर्फ शहर से ही 53 बाइक चोरी हुई है. अरार चौक निवासी कमल कुमार की बाइक 17 जनवरी को दरवाजे से चोरी हुई थी, लेकिन छह माह बाद भी कोई सुराग नहीं मिला. मीरगंज के वार्ड 10 निवासी पवन कुमार की बाइक 20 फरवरी को सदर अस्पताल से चोरी हो गयी, जब वे भाई का इलाज कराने आये थे. स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस एफआइआर दर्ज करने के बाद जांच लंबी खींचती है और इस बीच वाहन चोर चोरी की बाइक खपा देते हैं. बाद में केस में नो ट्रेस लिखकर कोर्ट में अंतिम डायरी जमा कर दी जाती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

