14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्याही दिखातीं उत्साही छात्राएं.

भोरे : भोरे स्थित बीपीएस कॉलेज में छात्र संघ का चुनाव कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हो गया. मतदान को लेकर छात्र-छात्राओं के बीच खासा उत्साह देखा गया. पहली बार मतदान करने आयी छात्राओं में गजब की खुशी देखी गयी. वहीं, जैसे जैसे दिन चढ़ने लगा मतदान की गति तेज होने लगी. छात्र संघ के […]

भोरे : भोरे स्थित बीपीएस कॉलेज में छात्र संघ का चुनाव कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हो गया. मतदान को लेकर छात्र-छात्राओं के बीच खासा उत्साह देखा गया. पहली बार मतदान करने आयी छात्राओं में गजब की खुशी देखी गयी. वहीं, जैसे जैसे दिन चढ़ने लगा मतदान की गति तेज होने लगी. छात्र संघ के चुनाव में छात्राओं की भागीदारी काफी अधिक देखी गयी. वहीं, सुरक्षा के लिए भोरे थाने की पुलिस मुस्तैद दिखी. वहीं, कॉलेज के प्रिंसिपल सह मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ विजय कुमार ने चौकसी के बीच मतदान संपन्न कराया.

सुबह नौ बजे से शुरू हुई वोटिंग : मतदान शुरू होने से पूर्व कॉलेज परिसर के आस पास छात्र छात्राओं की भीड़ एकत्रित होने लगी. सुबह के नौ बजते ही मतदान का कार्य शुरू किया गया. मतदान के लिए कुल दो पोलिंग बूथ बनाये गये थे, जहां छात्र-छात्राओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वहीं, मतदान के समय भी प्रत्याशी मतदाताओं से अपने पक्ष में वोट करने की अपील करते देखे गये. मतदान के लिए कर्मी भी काफी मुस्तैद दिखे. मतदान को लेकर कॉलेज के मुख्य द्वार पर पुलिस बल को तैनात किया गया था, जहां छात्र-छात्राओं से उनका परिचयपत्र और नामांकन रसीद देख कर ही अंदर जाने दिया जा रहा था.
दोपहर एक बजे तक 244 मतदाताओं ने डाला वोट
बीपीएस कॉलेज भोरे में मतदान की शुरुआत काफी धीमी गति से हुई. मतदान शुरू होने के पहले घंटे में सिर्फ 33 मतदाताओं ने ही वोट डाला. मतदाताओं की कुल संख्या 1766 थी. वहीं दिन के 11 बजे तक सिर्फ 74 वोट ही पड़े थे. उसके बाद मतदान में तेजी देखी गयी. 12 बजे तक 151 और दिन के एक बजे 244 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था.
आज होगी मतगणना
मतदान समाप्त होने के बाद कुल 17 प्रत्याशियों के भाग्य मतपेटी में बंद हो गये हैं. मतों की गणना मंगलवार को भोरे स्थित बीपीएस कॉलेज परिसर में की जायेगी. इसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. वहीं, कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ विजय कुमार ने बताया कि मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. मतगणना के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें