Advertisement
देशरत्न की जीवनी से युवा लें सीख : जनक राम
मनायी गयी प्रथम राष्ट्रपति की जयंती गोपालगंज : देशरत्न डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद की जयंती समारोह पूर्वक मनायी गयी. जिला मुख्यालय के डाकघर चौक पर आयोजन समिति के सदस्यों के द्वारा मुख्य समारोह का आयोजन किया गया था. सांसद जनक राम ने भारत के प्रथम राष्ट्रपति डाॅ राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया. […]
मनायी गयी प्रथम राष्ट्रपति की जयंती
गोपालगंज : देशरत्न डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद की जयंती समारोह पूर्वक मनायी गयी. जिला मुख्यालय के डाकघर चौक पर आयोजन समिति के सदस्यों के द्वारा मुख्य समारोह का आयोजन किया गया था. सांसद जनक राम ने भारत के प्रथम राष्ट्रपति डाॅ राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया.
वहीं उपविकास आयुक्त दयानंद मिश्र, पुलिल कप्तान मृत्युंजय कुमार चौधरी, नगर पर्षद के अध्यक्ष हरेंद्र कुमार चौधरी, जिला प्राइवेट स्कूल यूनियन के सचिव अनिल कुमार श्रीवास्तव, नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी ज्योति कुमार श्रीवास्तव, नवी अहमद उर्फ बाबू भाई, उमेश प्रधान, ब्रह्मानंद राय, कैलाश चंद्र सिन्हा, मनीष किशोर नारायण,जगदीश नारायण आर्य, ई विमल कुमार, धनंजय गिरि, मिथलेश कुमार गौतम, प्रदीप कुमार वर्मा आदि ने माल्यार्पण कर देशरत्न को नमन किया. उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए सांसद जनक राम ने कहा कि आज के युवाओं को देशरत्न की जीवनी से सीख लेने की जरूरत है. साथ ही उनके बताये रास्ते पर चलकर देश और समाज की सेवा करनी होगी. कार्यक्रम का संचालन राजीव रंजन सिन्हा उर्फ राजू भाई ने किया. मौके पर विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोगों के साथ-साथ शहर के गण्यमान्य लोग मौजूद थे.
मेधा दिवस के रूप में मनी जयंती : गोपालगंज . डाॅ राजेंद्र प्रसाद की जयंती वीएम इंटर कॉलेज में मेधा दिवस के रूप में मनायी गयी. जयंती समारोह का आयोजन प्राचार्य उमाशंकर पांडेय के नेतृत्व में किया गया. मौके पर विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर दिव्यांगों को सम्मानित भी किया गया. निर्धन छात्र-छात्राओं को निर्धन कोष की राशि से सहायता राशि भी प्राचार्य के द्वारा प्रदान की गयी. छात्र-छात्राओं के बीच कॉपी, कलम एवं पुस्तकों का वितरण किया गया. संचालन इंद्रजीत प्रसाद चौहान ने किया. मौके पर जुल्फेकार अली हैदर, सुरेश राय, अशोक कुमार सिंह, हसरूद्दीन अंसारी, उमेश राम, चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव, जयकिशोर नारायण आदि मौजूद थे.
मार्शल आर्ट के छात्रों ने िकया बेहतर प्रदर्शन : गोपालगंज. देशरत्न डाॅ राजेंद्र प्रसाद के जयंती समारोह के मौके पर गोपालगंज, मत्सोगी डो संगठन के छात्र-छात्राओं के द्वारा मुख्य समारोह के दौरान भव्य प्रदर्शन किया गया. इसमें स्नेहल राज, दीप शिखा, पल्लवी, आरिफ आजमी, गजला अफरीन, ललिता कुमारी, पूजा कुमारी, शिवम कुमार, नसार हवारी, अनिरुद्ध कुमार, कमलेश शर्मा, अशफाक, सुमंत कुमार, आशीष कुमार, अमिरूल्लाह आदि ने कोच दिलीप कुमार के नेतृत्व में प्रदर्शन किया. मौके पर संघ के अध्यक्ष उमर शबनम, बसंत कुमार सिंह, राजू कुमार, परवेज अख्तर आदि मौजूद थे.
देशरत्न की जयंती के मौके पर आयोजन समिति के द्वारा क्विज का आयोजन कराया गया था.अव्वल छात्र-छात्राओं को समिति के द्वारा पुरस्कृत किया गया. पुलिस कप्तान, सांसद एवं उप विकास आयुक्त ने प्रथम स्थान पाने वाले खुशवंत कुमार, इमाम अख्तर, आकांक्षा सिंह, द्वितीय आकांक्षा तिवारी, आशीष रंजन, सैक खातून, तृतीय विशाल गिरि, सत्यम तिवारी को मेडल व प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया. वहीं स्वीकृति पांडेय, पारूल पांडेय, आयुषी सिंह, अभिषेक चौरसिया, दीपू कुमार, शिवम चौरसिया, रीतू राज, उदित नारायण को सांत्वना पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया.
बच्चों के बीच बांटी गयीं मिठाइयां : देशरत्न की जयंती के मुख्य समारोह के दौरान आयोजन समिति के सदस्यों के द्वारा मौजूद बच्चों के बीच मिठाइयों का वितरण किया गया. देशरत्न जयंती को लेकर बच्चों में भी काफी उत्साह देखा गया.
राजनीतिक दलों ने मनायी जयंती : विभिन्न राजनीतिक दलों के जिलाध्यक्षों के द्वारा जिला कार्यालय पर देशरत्न की जयंती मनायी गयी. इसी क्रम में जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में राष्ट्रपति की 133वीं जयंती कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश संगठक प्रेमनाथ राय शर्मा की अध्यक्षता में मनायी गयी.
मौके पर जिलाध्यक्ष इफ्तेखार हैदर, महताब आलम, अनील कुमार दुबे, जुल्फेकार अली भुट्टो, नवीन चंद्र सिंह, आदि मौजूद थे. वहीं कांग्रेस कैंप कार्यालय पर मनोज कुमार मिश्र की अध्यक्षता में देशरत्न की जयंती मनायी. भाजपा जिला कार्यालय पर जिला कार्यालय मंत्री अवधेश श्रीवास्तव के नेतृत्व में जयंती समारोह मनाया गया. वहीं राजद जिला कार्यालय पर पूर्व विधायक रेयाजूल हक राजू की अध्यक्षता में जयंती मनायी गयी. जदयू के जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार पटेल ने देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती मनायी एवं उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला. मौके पर जदयू के गण्यमान्य नेता आदि मौजूद थे.
शैक्षणिक संस्थानों में भी मनी जयंती
फोटो-34 देशरत्न के चित्र पर माल्यार्पण करते प्राचार्य व अन्य
गोपालगंज . भारत के प्रथम राष्ट्रपति डाॅ राजेंद्र प्रसाद की शैक्षणिक संस्थानों में भी मनायी गयी.
जिला मुख्यालय के कमला राय कॉलेज में प्राचार्य देव नारायण पांडेय के द्वारा उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. मौके पर प्रो एचके पांडेय, डाॅ होशियार सिंह, डाॅ जेके द्विवेदी, डाॅ एके पांडेय, वीरेंद्र कुमार, डाॅ एमके लाल, गोपाल प्रसाद आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement