18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मामा के घर रह कर तैयार की थी जमीन

छपरा के अफउर गांव का है निवासी कांग्रेस से कॉलेज में पढ़ाई के दौरान जुड़ा था गोपालगंज : शहर के सरेया वार्ड नंबर एक के शोएबुल रहमान (धन्नु राजा का मामा) के घर रह कर धन्नु राजा उर्फ बेदार बख्त ने जमीन तैयार की थी. धन्नु राजा मूल रूप से सारण जिले के नगरा थाना […]

छपरा के अफउर गांव का है निवासी

कांग्रेस से कॉलेज में पढ़ाई के दौरान जुड़ा था
गोपालगंज : शहर के सरेया वार्ड नंबर एक के शोएबुल रहमान (धन्नु राजा का मामा) के घर रह कर धन्नु राजा उर्फ बेदार बख्त ने जमीन तैयार की थी. धन्नु राजा मूल रूप से सारण जिले के नगरा थाना क्षेत्र के अफउर गांव का है. अपने मामा के घर बचपन से ही रहता है. गोपालगंज में जन्म लेने के बाद होश हवास संभाला और कमला राय कॉलेज में पढ़ने के दौरान एनएसयूआई से जुड़ा. सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेता था. खास कर कांग्रेस के किसी भी कार्यक्रम में अपने युवा साथियों के साथ पहुंच कर कार्यक्रम को क्रेजी बनाने में इसकी भूमिका होती थी. भले ही कांग्रेस के लोग आज किनारा कर लें,
लेकिन नोटबंदी के दौरान अपने युवा साथियों के साथ सबसे अधिक दमदारी से धन्नु राजा विरोध प्रदर्शन में उतरा था. अस्पताल में मरीजों के बीच फल बांटना हो या पार्टी का कोई भी कार्यक्रम उसमें धन्नु राजा युवा साथियों के साथ देखा जाता था. लोगों को उसके दूसरे कारनामें की जानकारी नहीं थी. कांग्रेस जैसे राष्ट्रीय पार्टी में महत्वपूर्ण पद पर रह कर लश्कर से संबंध कब से जोड़ा था इसकी कोई जानकारी न तो इसके साथियों को है और न ही परिजनों को. अचानक एनआईए की कार्रवाई के बाद उससे जुड़े लोगों की होश उड़ गयी है. लश्कर से उसके संबंध का खुलासा होने से पार्टी कार्यकर्ता से लेकर नेता तक सकते में है. सबकी नींद उड़ी हुई है.
लोगों को नहीं हो रहा विश्वास : एनआईए की कार्रवाई में यह स्पष्ट हो चुका है कि धन्नु राजा लश्कर ए तैयबा से जुड़ा हुआ था. वाराणसी में गिरफ्तार लश्कर के एजेंट के बताने के अनुरूप एनआईए की टीम गोपालगंज 30 नवंबर को पहुंची और धन्नु राजा को उसके मामा के घर के पास से गिरफ्तार कर लिया. धन्नु राजा के लश्कर से संबंध का खुलासा होने पर लोगों को विश्वास नहीं हो रहा था कि इतना सीधा साधा युवक का संबंध लश्कर से हो सकता है. मीडिया में खबर आने के बाद लोगों के भी होश उड़ गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें