गोपालगंज : ईद मिलादुन्नबी नबी पर चौराव गांव स्थित जामिया वजीरिया गफुरिया मदरसे में इस्लाम के आखरी पैगंबर हजरत मोहम्मद मुस्तफा के जीवन पर आधारित क्विज आयोजित किया गया. मदरसे के छात्रों ने भाग लिया. क्विज के बाद मदरसे के सचिव एनामुल हक और प्रिंसिपल मौलाना ज़ाकिर हुसैन ने छात्रों को सम्मानित किया.
Advertisement
बच्चों को सुनायी गयी मोहम्मद साहब की जीवनी
गोपालगंज : ईद मिलादुन्नबी नबी पर चौराव गांव स्थित जामिया वजीरिया गफुरिया मदरसे में इस्लाम के आखरी पैगंबर हजरत मोहम्मद मुस्तफा के जीवन पर आधारित क्विज आयोजित किया गया. मदरसे के छात्रों ने भाग लिया. क्विज के बाद मदरसे के सचिव एनामुल हक और प्रिंसिपल मौलाना ज़ाकिर हुसैन ने छात्रों को सम्मानित किया. जुलूस में […]
जुलूस में दिखा जोश : बरौली. पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर युवा, बच्चे व बुजुर्ग सभी ने शांति व भाईचारे का संदेश दिया और जुलूस निकाला. मौके पर मौलाना जाबिर, प्रो जावेद, मो कलाम, मो आरिफ, मो इब्राहिम,अब्दुल हफीज, मुख्य पार्षद चंपा देवी, वार्ड पार्षद नारद चौधरी, अवधेश सिंह आदि मौजूद थे.
अमन का पैगाम देता है जश्न-ए-मोहम्मदी : गोपालगंज. छात्र राजद नेता मो परवेज आलम ने कहा कि जश्न-ए-मोहम्मदी अमन व शांति का पैगाम देता है. सभी जाति-धर्म के लोग एक साथ मिल-जुलकर रहे, यही संदेश मोहम्मद साहब ने दुनियावालों को दिया. इसलिए आपसी भाईचारे को बनाये रखने की जरूरत है.
मौके पर वजीर आलम भुट्टो, चांद बाबू, असगर अली, आबिद आजाद अली, अहमद हुसैन, आसिफ इमा, आदिल, सैफ, अनवर आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement