भोरे : काल कब कहां किस रूप में किसी को अपने पास बुला ले , ये किसी को नहीं पता. कुछ ऐसा ही हुआ, भोरे थाने के हुस्सेपुर टोला रावा रक्षा गांव में. अखाड़े के लिए निकले जुलूस में शामिल ट्रॉली हाईटेंशन तार की चपेट में आ गयी. जिससे मौके पर ही पांच की मौत हो गयी. वहीं एक ने पीएमसीएच पटना में दम तोड़ दिया.
छह लोगों की मौत की जिम्मेवार कौन था. इसके लिए डीएम राहुल कुमार ने जांच के आदेश हथुआ एसडीओ को दिया था. एसडीओ प्रमोद राम ने जांच पूरी कर ली है. जांच के बाद घटना के लिए जिम्मेदार पांच लोगों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी है. वहीं, सभी मृतकों को पोस्टमार्टम गोपालगंज में हो चुका है. दो शव परिजनों को सौंप दिये गये.
आर्केस्ट्रा में शामिल लोगों के चार शव अभी भी गोपालगंज में ही रखे गये हैं. उनके परिजनों का इंतजार किया जा रहा है. मरने वालों चार पिम बंगाल के बताये गये हैं. उधर, प्राथमिकी दर्ज होने के बाद लखरांव पावर सब स्टेशन की सुरक्षा बढ़ा दी गयी. वहां पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है.