राजस्व के आधार पर हथुआ को मिल सकती है 24 घंटे बिजली
Advertisement
परसौनी से हथुआ को मिलेगी निर्वाध बिजली
राजस्व के आधार पर हथुआ को मिल सकती है 24 घंटे बिजली हथुआ : स्थानीय पावर सब स्टेशन से उपभोक्ताओं को लगातार बिजली मिलेगी. इसके लिए परसौनी ग्रिड से हथुआ पावर सब स्टेशन को जोड़ दिया गया है. शनिवार को नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीव्यूशन कंपनी के एसी केएन झा, परियोजना कार्यपालक अभियंता प्रदीप कुमार, एई […]
हथुआ : स्थानीय पावर सब स्टेशन से उपभोक्ताओं को लगातार बिजली मिलेगी. इसके लिए परसौनी ग्रिड से हथुआ पावर सब स्टेशन को जोड़ दिया गया है. शनिवार को नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीव्यूशन कंपनी के एसी केएन झा, परियोजना कार्यपालक अभियंता प्रदीप कुमार, एई अमीत रंजन, भीटीएल कंपनी के एजीएम आशीष सिंह, डीपीएम विपिन तिवारी, सीनियर इंजीनियर अजीत सिंह, फिल्ड इंजीनियर प्रेमचंद्र त्रिपाठी की टीम ने फीडर से बिजली आपूर्ति बहाल करा दी.
इससे हथुआ के उपभोक्ताओं को 24 घंटा बिजली मिल सकती है. 22 पंचायतों के उपभोक्ताओं को अब पावर कट की समस्या से अब नहीं जूझना पड़ेगा.हालांकि, इसके पूर्व हथुआ पावर सब स्टेशन को गोपालगंज ग्रिड वाया मीरगंज पावर सब स्टेशन से बिजली आपूर्ति दी जाती थी.जिससे जर्जर तार व कम मेगावाट बिजली आपूर्ति हथुआ को दी जाती थी. इससे 12 घंटो उपभोक्ताओं को बिजली मिलती थी.लेकिन, परसौनी ग्रिड से बिजली आपूर्ति शुरू हो जाने से हथुआ को 24 घंटा बिजली िमलेगी.
क्या कहते हैं अधिकारी
राजस्व वसूली के आधार पर सभी फीडर को बिजली आपूर्ति दी जायेगी. इस फिडर से अधिक राजस्व की वसूली होगी,उक्त फीडर को अधिक बिजली आपूर्ति दी जायेगी. इसके लिए सभी पंचायतों में फ्रेंचाइजी को बहाल कर दिया गया है.
फिरोज अंसारी,जेई, हथुआ
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement