35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुचायकोट थाने के गेट पर चाकू मारकर युवक की हत्या

गोपालगंज : कुचायकोट थाने में पुलिस की पंचायती के बाद निकले युवकों के एक पक्ष ने गेट पर ही चाकूबाजी कर दी, जिसमें एक युवक की मौत हो गयी और आधा दर्जन घायल हो गये. घायलों को कुचायकोट पीएचसी ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें रेफर कर दिया. युवक की हत्या की खबर […]

गोपालगंज : कुचायकोट थाने में पुलिस की पंचायती के बाद निकले युवकों के एक पक्ष ने गेट पर ही चाकूबाजी कर दी, जिसमें एक युवक की मौत हो गयी और आधा दर्जन घायल हो गये.
घायलों को कुचायकोट पीएचसी ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें रेफर कर दिया. युवक की हत्या की खबर गांव में पहुंचते ही लोग उग्र हो गये और शव को बलथरी गांव के सामने एनएच 28 पर रख कर जाम कर दिया.
हाईवे पर आगजनी कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की गयी. चार घंटे हाईवे जाम के बाद पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे. स्थिति को भयावहता को देखते हुए कुचायकोट पुलिस मौके पर जाने से कतरा रही थी. बाद में जादोपुर, उचकागांव, मांझा, गोपालपुर तथा पुलिस लाइन से अतिरिक्त पुलिस बल के आने के बाद पुलिस के अधिकारी पहुंचे. आक्रोशित लोग कुचायकोट के थानेदार को निलंबित करने तथा हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग पर अड़े थे.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कुचायकोट थाने के बलथरी गांव के रहनेवाले पुष्पेंद्र शाही का बेटा पीयूष कुमार शाही (22 वर्ष) तथा अशोक शाही के बेटे निरंजन शाही के बीच मंगलवार की सुबह किसी बात को लेकर विवाद हुआ.
दोनों पक्षों के लोग प्राथमिकी दर्ज कराने सुबह 11 बजे थाना पहुंचे. पुलिस अधिकारी ने दोनों पक्षों के युवकों में समझौता करा दिया. इसी बीच निरंजन शाही ने गोपालगंज से अपने कुछ दोस्तों को बुला लिया था. दोनों पक्षों के थाने से बाहर निकलते ही गेट पर चाकूबाजी शुरू हो गयी. इसमें पीयूष शाही, उसका भाई अंकुर शाही, प्रवीण शाही, गोलू शाही और संजय शाही घायल हो गये.
घायलों को इलाज के लिए कुचायकोट से गोपालगंज सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने पीयूष शाही को मृत घोषित कर दिया. आक्रोशित लोगों ने दोपहर 2:30 बजे बलथरी हाईवे पर शव रख कर जाम कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें