9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोर को पकड़ कर ग्रामीणों ने बांध कर की पिटाई

गोपालगंज : पुलिस कस्टडी से बाल चोर पुलिस कर्मियों को चकमा देकर भाग निकला. भाग कर गांव पहुंचा और फिर पड़ोसी के घर में घुस मोबाइल की चोरी करने लगा. इतने में पड़ोसियों की नजर पड़ी और उसे पकड़ कर बांध दिया तथा बेरहमी से पिटाई की, उधर कस्टडी से चोर के भागते ही पुलिस […]

गोपालगंज : पुलिस कस्टडी से बाल चोर पुलिस कर्मियों को चकमा देकर भाग निकला. भाग कर गांव पहुंचा और फिर पड़ोसी के घर में घुस मोबाइल की चोरी करने लगा. इतने में पड़ोसियों की नजर पड़ी और उसे पकड़ कर बांध दिया तथा बेरहमी से पिटाई की, उधर कस्टडी से चोर के भागते ही पुलिस के हाथ-पांव फूल गये. पूरी रात पुलिस अधिकारी उसकी तलाश में खाक छानते रहे. सुबह उसके पकड़े जाने की खबर जैसे ही पुलिस को मिली, पुलिस ने राहत की सांस ली.

तत्काल उसे हिरासत में लिया और बाल सुधार गृह भेज दिया गया. लोगों ने बताया कि बरौली थाने की सोनबरसा पंचायत के आलापुर गांव के भैरव यादव के घर में तीन सितंबर को चोरी के आरोप में गांव के रामनाथ यादव के 12 वर्षीय पुत्र अजय कुमार को लोगों ने पकड़ कर बरौली पुलिस को सौंप दिया था. पुलिस उससे पूछताछ कर रही थी. इस बीच गत सात सितंबर की शाम सात बजे शौचालय जाने का बहाना बना कर चौकीदार को चकमा देकर हथकड़ी सरका कर भाग गया.

उधर फरार चोर पुन: गांव पहुंच गया. शुक्रवार की सुबह अजय गांव के जगरनाथ यादव के घर में चोरी करने घुसा. तब घरवाले की नजर उस पर पड़ी और उसे पकड़कर पीटने के बाद पुलिस को सौंप दिया. आलापुर गांव का अजय यादव पहले भी चोरी के आरोप में बाल सुधार गृह जा चुका है, जहां से भाग कर फिर चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था. इस बार अपने चाचा जगरन्नाथ यादव के घर को ही निशाना बनाया था. बाल चोर से पूछताछ के नाम पर पुलिस ने पांच दिनों तक अपने कस्टडी में रखी थी. पांचवें दिन शाम को मौका पाकर वह पुलिस कस्टडी से भाग निकला. इस मामले में थानाध्यक्ष मो खलील का कहना है कि बाल चोर से उसके अन्य साथियों की जानकारी के लिये पूछताछ करना जरूरी था, हालांकि उसने पुलिस को कुछ नहीं बताया.

पुलिस कस्टडी में रखे जाने की जानकारी नहीं
बरौली पुलिस के द्वारा पांच दिनों तक हिरासत में रखे जाने की जानकारी मुझे नहीं है. अगर ऐसा है, तो इस मामले में कार्रवाई होगी.
मृत्युंजय चौधरी, एसपी, गोपालगंज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें