गोपालगंज : पुलिस कस्टडी से बाल चोर पुलिस कर्मियों को चकमा देकर भाग निकला. भाग कर गांव पहुंचा और फिर पड़ोसी के घर में घुस मोबाइल की चोरी करने लगा. इतने में पड़ोसियों की नजर पड़ी और उसे पकड़ कर बांध दिया तथा बेरहमी से पिटाई की, उधर कस्टडी से चोर के भागते ही पुलिस के हाथ-पांव फूल गये. पूरी रात पुलिस अधिकारी उसकी तलाश में खाक छानते रहे. सुबह उसके पकड़े जाने की खबर जैसे ही पुलिस को मिली, पुलिस ने राहत की सांस ली.
तत्काल उसे हिरासत में लिया और बाल सुधार गृह भेज दिया गया. लोगों ने बताया कि बरौली थाने की सोनबरसा पंचायत के आलापुर गांव के भैरव यादव के घर में तीन सितंबर को चोरी के आरोप में गांव के रामनाथ यादव के 12 वर्षीय पुत्र अजय कुमार को लोगों ने पकड़ कर बरौली पुलिस को सौंप दिया था. पुलिस उससे पूछताछ कर रही थी. इस बीच गत सात सितंबर की शाम सात बजे शौचालय जाने का बहाना बना कर चौकीदार को चकमा देकर हथकड़ी सरका कर भाग गया.
उधर फरार चोर पुन: गांव पहुंच गया. शुक्रवार की सुबह अजय गांव के जगरनाथ यादव के घर में चोरी करने घुसा. तब घरवाले की नजर उस पर पड़ी और उसे पकड़कर पीटने के बाद पुलिस को सौंप दिया. आलापुर गांव का अजय यादव पहले भी चोरी के आरोप में बाल सुधार गृह जा चुका है, जहां से भाग कर फिर चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था. इस बार अपने चाचा जगरन्नाथ यादव के घर को ही निशाना बनाया था. बाल चोर से पूछताछ के नाम पर पुलिस ने पांच दिनों तक अपने कस्टडी में रखी थी. पांचवें दिन शाम को मौका पाकर वह पुलिस कस्टडी से भाग निकला. इस मामले में थानाध्यक्ष मो खलील का कहना है कि बाल चोर से उसके अन्य साथियों की जानकारी के लिये पूछताछ करना जरूरी था, हालांकि उसने पुलिस को कुछ नहीं बताया.