गोपालगंज : शिक्षा विभाग के योजना व लेखा डीपीओ धनंजय कुमार पासवान ने इलाहाबाद बैंक की गोपालगंज शाखा के प्रबंधक को स्मारपत्र भेजा है जिसमें वित्तीय वर्ष 2016-17 में साइकिल, पोशाक, छात्रवृत्ति, प्रोत्साहन व किशोरी स्वास्थ्य योजनाओं की राशि हस्तानांतरण की स्थिति का अद्यतन प्रतिवेदन उपलब्ध कराने की मांग की गयी है.
डीपीओ ने कहा है कि पूर्व में भी स्मारित करने के बावजूद अद्यतन प्रतिवेदन उपलब्ध नहीं कराया गया है. उधर, कई स्कूलों के हेडमास्टरों द्वारा सूचना मिल रही है कि अबतक हजारों लाभुक छात्र-छात्राओं के बैंक खाते में योजना की राशि नहीं गयी है, जबकि बैंक को काफी दिनों पूर्व ही योजनाओं की राशि उपलब्ध करायी जा चुकी है.