15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विशेष चेकिंग में पकड़े गये 105 बेटिकट यात्री, 28 हजार रुपये वसूले गये जुर्माने के रूप में

थावे. सोमवार को बिना टिकट यात्रा करनी सौ से अधिक लोगों को महंगी पड़ी. वाराणसी मंडल रेल प्रबंधक आशीष जैन के निर्देश पर एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शेख रहमान के नेतृत्व में सोमवार को सीवान-थावे-छपरा कचहरी रेलखंड पर सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया.

थावे. सोमवार को बिना टिकट यात्रा करनी सौ से अधिक लोगों को महंगी पड़ी. वाराणसी मंडल रेल प्रबंधक आशीष जैन के निर्देश पर एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शेख रहमान के नेतृत्व में सोमवार को सीवान-थावे-छपरा कचहरी रेलखंड पर सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान थावे, तमकुही रोड, दिघवा दुबौली, मशरक एवं छपरा कचहरी स्टेशनों की सीमाओं को सील कर किलाबंदी की गयी और सभी दिशाओं से यात्रियों की जांच की गयी. अभियान के तहत थावे-नकहां जंगल रेलखंड पर चलने वाली डेमू गाड़ी संख्या 75105, गोरखपुर कैंट-सीवान रेलखंड पर चलने वाली सवारी गाड़ी संख्या 55036 तथा थावे-छपरा कचहरी रेलखंड पर चलने वाली सवारी गाड़ियां संख्या 55109 एवं 55115 समेत कई ट्रेनों में सघन टिकट चेकिंग की गयी. इस अभियान में मंडल वाणिज्य निरीक्षक सीवान प्रणव प्रभाकर, मंडल वाणिज्य निरीक्षक थावे विशाल कुमार सिंह, मुख्य टिकट निरीक्षक सीवान-थावे समेत पांच सदस्यीय टिकट जांच दल एवं रेलवे सुरक्षा बल के जवान शामिल रहे. टीम ने बिना टिकट एवं अनियमित टिकट पर यात्रा कर रहे 105 यात्रियों को पकड़ा और उनसे 28 हजार 575 रुपये का जुर्माना वसूल किया. टिकट चेकिंग के दौरान स्टेशनों के टिकट काउंटरों पर टिकट लेने के लिए यात्रियों की लंबी कतारें लग गयीं. वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने कहा कि ऐसे अभियान नियमित रूप से चलाये जायेंगे. उन्होंने यात्रियों से अपील की कि वे अपनी यात्रा से पहले वैध टिकट अवश्य लें और रेलवे नियमों का पालन करें. यह न केवल रेलवे राजस्व की सुरक्षा के लिए जरूरी है, बल्कि सभी यात्रियों की सुविधाजनक एवं सुरक्षित यात्रा के लिए भी अनिवार्य है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel