भाइयों के लिए की लंबी उम्र की कामना, बटोरे उपहार
Advertisement
…प्यार के दो तार से संसार बांधा है
भाइयों के लिए की लंबी उम्र की कामना, बटोरे उपहार गोपालगंज : भाई-बहन के अटूट प्यार और विश्वास का त्योहार रक्षाबंधन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया़ बहनों ने रेशम के धागों से भाइयों के कलाइयों पर प्यार का संसार बांध दिया. बहनों ने भाइयों से उपहार भी लिये. सोमवार की सुबह से ही बहनों ने […]
गोपालगंज : भाई-बहन के अटूट प्यार और विश्वास का त्योहार रक्षाबंधन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया़ बहनों ने रेशम के धागों से भाइयों के कलाइयों पर प्यार का संसार बांध दिया. बहनों ने भाइयों से उपहार भी लिये. सोमवार की सुबह से ही बहनों ने भाइयों की कलाइयों पर प्यार बांधना शुरू किया. कोई अपने भाई के लिए अच्छी-से-अच्छी राखी पसंद कर रही थी, तो किसी ने दुकान में ऑर्डर देकर अपने भाई की मनपसंद की मिठाई बनवायी थी़ भाई भी बहनों को देने के लिए गिफ्ट खरीदने में मशगूल दिखे़
बहनों ने अपने भाइयों की लंबी उम्र और सुखमय भविष्य की कामना तथा जीवन भर रक्षा करने के वादे लेने के साथ अपने-अपने भाइयों की कलाइयों को राखी से सजायी. जिनकी बहनें भाइयों से दूर हैं उन भाइयों ने भी बहनों द्वारा भेजी गयी राखी को मुंहबोली बहन से बंधवाया तथा रक्षा का वचन दिया़
रिश्तों की गहराई का त्योहार
रक्षाबंधन हमारी सांस्कृतिक धरोहर है़ इन्हीं के माध्यम से रिश्तों की गहराई महसूस की जाती है़ रक्षाबंधन भाई-बहन के स्नेह व ममता की डोर में बंधा ऐसा पर्व है जिसे परस्पर विश्वास की डोर ने सदियों से बांध रखा है़
जरूरत पड़ने पर यह रिश्ता दोस्ती का भी है और एक सच्चे मार्गदर्शक का भी़ ये रेशम की साधारण डोर नहीं बल्कि एक अटूट बंधन है प्यार का, विश्वास का और रिश्तों की गहराई का़
सैनिक स्कूल में बांधी राखी
हथुआ. हथुआ स्थित सैनिक स्कूल में सैन्य कैडेटों के हाथों में उनकी बहनों ने राखियां बांधीं. रक्षाबंधन को लेकर सैनिक स्कूल परिसर में बहनों ने अपने भाई को राखी बांधी तथा मिठाई खिलायी.
दूर-दराज से परिजन अपने वाहनों से स्कूल पहुंचे तथा सैन्य छात्रों से मिले और रक्षाबंधन का पर्व स्कूल परिसर में ही मनाया. स्कूल परिसर बहनों एवं भाइयों से गुलजार रही. यह सिलसिला सोमवार की देर शाम तक जारी रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement