निर्देश. डांस करानेवाले अखाड़ा संचालक के खिलाफ होगी कार्रवाई
Advertisement
महावीरी अखाड़े में नहीं होगा नर्तकी का डांस
निर्देश. डांस करानेवाले अखाड़ा संचालक के खिलाफ होगी कार्रवाई गोपालगंज : शहर में रविवार की मध्य रात्रि व सोमवार की शाम में निकलनेवाले महावीरी अखाड़ा व जुलूस में नर्तकी का डांस नहीं होगा. सदर एसडीओ ने डांस पर रोक लगा दी है. सदर एसडीओ के कार्यालय में शनिवार को शहरस्तरीय शांति समिति की बैठक हुई. […]
गोपालगंज : शहर में रविवार की मध्य रात्रि व सोमवार की शाम में निकलनेवाले महावीरी अखाड़ा व जुलूस में नर्तकी का डांस नहीं होगा. सदर एसडीओ ने डांस पर रोक लगा दी है. सदर एसडीओ के कार्यालय में शनिवार को शहरस्तरीय शांति समिति की बैठक हुई. एसडीओ ने बताया कि महावीरी अखाड़ा व जुलूस में नर्तकी का डांस नहीं होगा. लाउडस्पीकर पर सांप्रदायिक व अश्लील गाना बजाना वर्जित रहेगा. इस निर्देश का उल्लंघन करनेवाले अखाड़े के लाइसेंसधारी संचालक, ऑरकेस्ट्रा संचालक व साउंड सिस्टम के संचालक के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जायेगी. इसके अलावा साउंड सिस्टम में शामिल सभी सामान जब्त कर लिये जायेंगे.
एसडीओ ने बताया कि शांति व सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर करीब 150 लोगों के खिलाफ धारा 107 के तहत कार्रवाई की गयी है. साथ ही कुछ खास लोगों पर पैनी नजर रखी जा रही है. बैठक में राजद नेता इम्तेयाज अली भुट्टो, जदयू नेता राघव सिंह, ललन सिंह, अधिवक्ता परवेज हसन, व्यवसायी संजीव कुमार पिंकी, नेता विद्या सिंह कुशवाहा व कुमार गौरव आदि शामिल हुए. महावीरी अखाड़ा जुलूस में शराबियों को पकड़ने के लिए पुलिस की विशेष टीम का गठन किया गया है. सदर एसडीपीओ मनोज कुमार ने बताया कि शराब पीकर जुलूस में आनेवाले लोगों को तुरंत पकड़ा जायेगा. इनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
शराबियों की पहचान के लिए पुलिस की एक विशेष टीम गठित की गयी है, जो शहर में 24 घंटे भ्रमणशील रहेगी. एसडीपीओ ने बताया कि शहर में विभिन्न जगहों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाये गये हैं. इसके अलावा वीडियोग्राफर की तैनाती भी की जायेगी.
मिठाई, गुब्बारे, खिलौने, चाट, गोलगप्पा, चाउमीन व फास्ट फूड, सौंदर्य प्रसाधन सहित कई तरह के सामान की दुकानों से सड़कें पटी रहती हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement