शहर को नहीं मिली अतिक्रमण से मुक्ति
Advertisement
अतिक्रमण : एक दिन अभियान, शेष दिन विराम
शहर को नहीं मिली अतिक्रमण से मुक्ति मौसमी बना अतिक्रमण हटाओं अभियान गोपालगंज : शहर की सड़कों से अतिक्रमण हटाओ अभियान पूरी तरह फ्लॉप है. नतीजतन शहर की सड़कों पर जाम लाइलाज बन गया है. सड़कों पर अतिक्रमण विगत एक दशक से है. प्रतिवर्ष अतिक्रमण का क्षेत्र बढ़ा है. जब जब जाम से परेशानी हुई, […]
मौसमी बना अतिक्रमण हटाओं अभियान
गोपालगंज : शहर की सड़कों से अतिक्रमण हटाओ अभियान पूरी तरह फ्लॉप है. नतीजतन शहर की सड़कों पर जाम लाइलाज बन गया है. सड़कों पर अतिक्रमण विगत एक दशक से है. प्रतिवर्ष अतिक्रमण का क्षेत्र बढ़ा है. जब जब जाम से परेशानी हुई, तब तब प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया. अतिक्रमण हटाने का अभियान एक से दो दिन चलता है. 15 अगस्त, 26 जनवरी के अवसर और किसी विशिष्ट व्यक्ति के आने पर अतिक्रमण हटाने का काम तेजी से होता है. हाल ही में पुराने जेल गेट के सामने उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के कार्यक्रम को लेकर अतिक्रमण हटाया गया. उसके दूसरे दिन से ही अभियान पर जहां विराम लग गया. वहीं अतिक्रमण करनेवाले अपने काम में लग गये.
ढाई वर्षों में अब तक 11 बार अतिक्रमण हटाने का अभियान चला है.
2015 के दिसंबर में सात दिनों तक अभियान चला. वर्ष 2016 के जनवरी-मार्च और नवंबर-दिसंबर में छह बार अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया. इस वर्ष भी चार बार अभियान चलाया गया है.
इस दौरान डेढ़ सौ से अधिक गुमटी और ठेला खोमचा हटाये गये. अभियान खत्म होते ही स्थिति यथावत बन गयी, जो आज तक है.
वसूल किया जायेगा जुर्माना
अतिक्रमण हटाने की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. पुलिस प्रशासन के सहयोग से इस पर काम जारी है. अतिक्रमण नहीं हटानेवाले दुकानदारों से प्रतिदिन 200 रुपये जुर्माने वसूले जायेंगे.
ज्योति कुमार श्रीवास्तव, कार्यपालक पदा नप
एक नजर में शहर
अतिक्रमण क्षेत्र में दुकानों की संख्या – 700 लगभग
तीन वर्षों में हटायीं गयी दुकानें – 150
स्थिति – सभी सड़कों पर अतिक्रमण
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement