Advertisement
स्कूलों में एचएम का प्रभार लेने से कतरा रहे शिक्षक
कुचायकोट : प्रखंड के मिडिल स्कूलों में प्रधानाध्यापकों के प्रभार के पेच में एमडीएम का लाभ छात्रों को नहीं मिल रहा है. पिछले तीन माह से एमडीएम से छात्र वंचित हैं. प्राथमिक विद्यालय बनकटा में प्रधानाध्यापक माया पांडेय 28 फरवरी को सेवानिवृत हुईं. इसके बाद रामचंद्र यादव को पांच हजार रुपये के चेक के साथ […]
कुचायकोट : प्रखंड के मिडिल स्कूलों में प्रधानाध्यापकों के प्रभार के पेच में एमडीएम का लाभ छात्रों को नहीं मिल रहा है. पिछले तीन माह से एमडीएम से छात्र वंचित हैं. प्राथमिक विद्यालय बनकटा में प्रधानाध्यापक माया पांडेय 28 फरवरी को सेवानिवृत हुईं. इसके बाद रामचंद्र यादव को पांच हजार रुपये के चेक के साथ प्रभार दिया गया. एक मार्च से जून तक एमडीएम बना. लेकिन, जुलाई से एमडीएम एचएम द्वारा बंद कर दिया गया है, यह कह कर कि विद्यालय का प्रभार नहीं लेंगे. विद्यालय में पिछले 14 दिन से मध्याह्न भोजन बंद है.
वहीं उत्क्रमित मध्य विद्यालय छतरपट्टी में राजकिशोर वर्मा एचएम के प्रभार में हैं. पिछले जून से विद्यालय में प्रभारी पद पर कार्य करने में असमर्थ बताते हुए शिक्षिका कमलावती देवी को वरीय शिक्षिका बताते हुए प्रभार सौंप दिया. प्रभार लेने के बाद शिक्षिका ने भी अपना स्वास्थ्य सही नहीं रहने के कारण स्थापना डीपीओ को प्रभार नहीं लेने का पत्र लिख दिया है. वहीं उत्क्रमित मध्य विद्यालय नारायणपुर में अनुराधा उपाध्याय को वरीय शिक्षक के रूप में प्रभार सौंपा गया है. लेकिन, उन्होंने प्रभार लेने से इनकार कर दिया है.
यहां एचएम का प्रभार नहीं लेने के कारण तीन माह से एमडीएम बंद है. शिक्षा विभाग के अधिकारी भी इस समस्या का हल करने में कतरा रहे हैं. वहीं, एमडीएम से वंचित छात्र-छात्राएं आये दिन स्कूलों में हंगामा कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement