अतिरिक्त पुलिस बढ़ाने का मिला निर्देश
Advertisement
सिंहासनी मंदिर में महिला जवानों ने संभाली सुरक्षा
अतिरिक्त पुलिस बढ़ाने का मिला निर्देश बैकुंठपुर : सिंहासनी श्रावणी महोत्सव में सुरक्षा को लेकर महिला पुलिस की तैनाती की गयी है. अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकी हमले को लेकर सिंहासनी मंदिर की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. जिला प्रशासन ने बैकुंठपुर पुलिस को विशेष अलर्ट कर दिया है. पुलिस की पैनी नजर अब राहगीरों […]
बैकुंठपुर : सिंहासनी श्रावणी महोत्सव में सुरक्षा को लेकर महिला पुलिस की तैनाती की गयी है. अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकी हमले को लेकर सिंहासनी मंदिर की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. जिला प्रशासन ने बैकुंठपुर पुलिस को विशेष अलर्ट कर दिया है. पुलिस की पैनी नजर अब राहगीरों पर भी रहेगी, साथ ही मंदिर परिसर में सुरक्षा के कड़े प्रबंध को कायम रखने का निर्देश दिया गया है. कुल आठ सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जा रही है. बता दें कि श्रावणी महोत्सव को लेकर सरकार द्वारा सभी धार्मिक स्थलों को हाइअलर्ट जोन में रखा गया है
इसी सिलसिले में बैकुंठपुर प्रखंड के ऐतिहासिक धनेश्वर नाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सहूलियत को लेकर करीब एक सौ जवानों की तैनाती की गयी है. वहीं सोमवार व शुक्रवार को अन्य थानों की पुलिस भी यहां चौकसी रखेगी. डीएम राहुल कुमार एवं एसपी रविरंजन कुमार ने बैकुंठपुर, सिधवलिया व महम्मदपुर थानों को अलर्ट किया है. सावन के प्रत्येक शुक्रवार और सोमवार को निकलनेवाली शोभायात्रा पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. पुलिस इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि शोभायात्रा निकालने के पहले प्रशासन को सूचित करना होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement