डीएम ने मांझा के बीडीओ को दिया निर्देश
Advertisement
मांझा पूर्वी के पूर्व मुखिया और पूर्व सचिव पर होगी प्राथमिकी
डीएम ने मांझा के बीडीओ को दिया निर्देश गोपालगंज : मांझा पूर्वी पंचायत की पूर्व मुखिया रफत जहां एवं पूर्व पंचायत सचिव सुबास शुक्ला के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. डीएम राहुल कुमार के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराये जाने को लेकर मांझा के बीडीओ अशोक कुमार जिज्ञासू को सख्त निर्देश दिया गया है. वहीं, प्राथमिकी […]
गोपालगंज : मांझा पूर्वी पंचायत की पूर्व मुखिया रफत जहां एवं पूर्व पंचायत सचिव सुबास शुक्ला के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. डीएम राहुल कुमार के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराये जाने को लेकर मांझा के बीडीओ अशोक कुमार जिज्ञासू को सख्त निर्देश दिया गया है. वहीं, प्राथमिकी दर्ज किये जाने के बाद गबन की गयी राशि की वसूली किये जाने का निर्देश भी दिया गया है. मांझा के बीडीओ के द्वारा पंचायत के तहत चतुर्थ राज्य वित्त आयोग, 13वें वित्त आयोग, बीआरजीएफ, मुख्यमंत्री ग्रामोदय योजना एवं 14वें वित्त आयोग की विभिन्न योजनाओं में अग्रिम राशि की निकासी किये जाने एवं योजना का कार्य पूर्ण नहीं करने के तथ्य से अवगत कराया गया.
बीडीओ के रिपोर्ट के बाद तत्कालीन मुखिया एवं पंचायत सचिव से संयुक्त रूप से स्पष्टीकरण की मांग की गयी. इतना ही नहीं मांझा पूर्वी पंचायत की विभिन्न योजनाओं की जांच कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य प्रमंडल एक, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी एवं मांझा प्रखंड के वरीय प्रभारी पदाधिकारी के संयुक्त तीन सदस्यीय जांच दल से जांच करायी गयी जिसमें योजना का कार्य पूर्ण नहीं होने की रिपोर्ट आने के बाद डीएम के द्वारा पूर्व मुखिया एवं पूर्व पंचायत सचिव पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया है. वहीं योजना के गबन की गयी राशि वसूले जाने का भी निर्देश दिया गया है. साथ ही साथ पूर्व पंचायत सचिव सुबास शुक्ला के द्वारा अबतक पंचायत से संबंधित अभिलेखों का प्रभार अपने प्रतिस्थानी पंचायत सचिव को नहीं सौंपा गया है. इस मामले में भी कार्रवाई का निर्देश दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement