पुलिस उत्पीड़न का मानवाधिकार संगठन ने लिया संज्ञान
Advertisement
दोषी सिपाही पर कार्रवाई की मांग
पुलिस उत्पीड़न का मानवाधिकार संगठन ने लिया संज्ञान गोपालगंज : विजयीपुर पुलिस द्वारा चंद रुपयों की खातिर एक ट्रकचालक की बेहरमी से की गयी पिटाई का मामला मानवाधिकार आयोग तक मामला पहुंच गया है. आयोग ने इसे गंभीरता से लेते हुए संज्ञान लिया है. उधर, घटना के 24 घंटे बाद भी चालक की स्थिति नाजुक […]
गोपालगंज : विजयीपुर पुलिस द्वारा चंद रुपयों की खातिर एक ट्रकचालक की बेहरमी से की गयी पिटाई का मामला मानवाधिकार आयोग तक मामला पहुंच गया है. आयोग ने इसे गंभीरता से लेते हुए संज्ञान लिया है. उधर, घटना के 24 घंटे बाद भी चालक की स्थिति नाजुक बनी हुई है, वहीं दोषी पुलिसकर्मियों पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. इससे लोगों में गुस्सा बढ़ता जा रहा है. कई सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं राजनीतिक दलों ने दोषी पुलिस के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है.
लोग एसपी, डीआइजी और बिहार के डीजी तक को पत्र लिख कर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. बता दें कि बुधवार की सुबह एक ट्रक को विजयीपुर थाने के सामने रोक कर सिपाहियों ने पांच सौ रुपये की मांग की. चालक ने जब 50 देकर ट्रक को आगे बढ़ाया, तो गुस्साये पुलिस वालों ने चालक एवं खलासी को ट्रक से उतार कर उनकी बेरहमी से पिटाई कर दी. यूपी निवासी चालक के एक हाथ की नस फट गयी. घटना के बाद पुलिसवालों ने दोनों को सड़क पर तड़पते हुए छोड़ दिया. बाद में ट्रक के मालिक ने चालक को इलाज के लिए देवरिया पहुंचाया, जहां से उसे गंभीर स्थिति के कारण लखनऊ रेफर कर दिया गया. बाद में खलासी ने मामले की जानकारी हथुआ के एसडीपीओ को दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement