बरौली : साइबर अपराधियों ने साइबर अपराध में एक कड़ी और जोड़ते हुए बरौली के बैंक ऑफ इंडिया के एक खाते से चार बार में लगभग 23 हजार रुपये उड़ा लिये हैं
Advertisement
साइबर अपराधियों ने खाते से उड़ाये 23 हजार
बरौली : साइबर अपराधियों ने साइबर अपराध में एक कड़ी और जोड़ते हुए बरौली के बैंक ऑफ इंडिया के एक खाते से चार बार में लगभग 23 हजार रुपये उड़ा लिये हैं पीड़ित ने इसकी शिकायत बैंक में की तो उससे एक दूसरा खाता खोलवा लेने का परामर्श बैंक प्रबंधक द्वारा दिया गया. बताया गया […]
पीड़ित ने इसकी शिकायत बैंक में की तो उससे एक दूसरा खाता खोलवा लेने का परामर्श बैंक प्रबंधक द्वारा दिया गया. बताया गया है कि बरौली स्थित बैंक आॅफ इंडिया की शाखा में हसनपुर निवासी धनंजय यादव का खाता है. अपराधियों नें चार बार में लगभग 23 हजार रुपये उड़ा लिये. मई में जब उक्त खाते से अपराधियों द्वारा पैसे निकाले गये तो शाखा में पीड़ित ने इसकी शिकायत की. शिकायत के बाद खाते का एटीएम कार्ड ब्रांच द्वारा लॉक करते हुए उसे नष्ट कर दिया गया,
लेकिन इसके बाद भी उक्त खाते से पैसे की निकासी कर ली गयी, जिससे पीड़ित सदमे में है. स्थिति यह है कि बरौली स्थित इस बीओआइ की शाखा से हर महीने किसी-न-किसी खाते को हैक कर लिया जाता है तथा स्थानीय थाने में शिकायत करने पर साइबर सेल में जाने को कह कर पल्ला झाड़ लिया जाता है.
ऐसे में उक्त बैंक के खाताधारियों में रोष का माहौल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement