बरौली : किसान से व्यवसायी और व्यवसाय से नगर पंचायत की राजनीति के कई स्वाद चख चुके शिवनारायण साह ने इस बार उपाध्यक्ष पद पर अपनी जीत को दुहराया है.
शिवनारायण साह एक दशक पूर्व नगर पंचायत के राजनीति में कदम रखे. इसके पूर्व वे क्रमश: किसान और व्यवसाय में अपना कैरियर संवारते रहे. शिवनारायण साह की पत्नी जहां गृहिणी हैं, वहीं इनको आधा दर्जन बच्चे हैं, जिनकी शादी कर चुके हैं. बेटियां जहां ससुराल में हैं वहीं बेटे अपने पिता के व्यवसाय को संभालते हैं. शिवनारायण साह पूरी तरह नगर की राजनीति में रमे हुए हैं.
अधूरे विकास को पूरा करेंगे : शिवनारायण
बीते पांच वर्ष में विकास के जो काम अधूरे रह गये हैं, उसे तीव्र गति से पूरा कराया जायेगा. पिछले विकास कार्य को देखते हुए मतदाता और पार्षदों ने एक बार पुन: मुझे पार्षद और उपाध्यक्ष का ताज पहनाया है.
मैं उनके सपनों को साकार करूंगा. शहर में लाइट लगाने का कार्य पूर्व से ही चल रहा है. इसे पूरा कराया जायेगा. घर-घर में नल का जल, प्रत्येक घर में शौचालय, आवास विहीनों को आवास उपलब्ध कराना मेरी प्राथमिकता होगी. कई वायदे भी किये गये जो किसी कारणवश पूरे नहीं हुए. आने वाले पांच वर्षों में उसे पूरा कर बरौली को मॉडल रूप दिया जायेगा.
जिस उम्मीद से शहरवासियों और वार्ड पार्षदों ने भरोसा जताते हुए मुझे जिम्मेवारी सौंपी है, मैं और अधिक ऊर्जा के साथ इसे पूरा करने का हर संभव प्रयास करूंगा.
