दुर्घटना. नगर थाने के बसडिला के पास अर्धनिर्मित एनएच पर हुआ हादसा
मृतक के भाई सहित दो युवकों की हालत गंभीर, गोरखपुर रेफर
गोपालगंज : शादी समारोह से लौट रहे बाइक सवार युवक की सड़क हादसे में मौत हो गयी, जबकि मृतक के भाई सहित दो लोग घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया, जहां डाॅक्टरों ने दोनों की हालत गंभीर देख बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया. मृतक नगर थाना क्षेत्र के अमवा मौजे निवासी कृष्णा साह का पुत्र निकेश कुमार बताया गया.
पुलिस ने हादसे के बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. परिजनों ने बताया कि निकेश कुमार अपने भाई राजा कुमार साह, सन्नी दयाल भगत के साथ बाइक से गांव के युवक की बरात गया था.
सोमवार की रात बरौली थाना क्षेत्र के बघउच गांव से बरात से लौटने के दौरान बसडिला ब्रम्ह स्थान के पास एनएच 28 पर डायवर्सन से बाइक टकरा गयी. हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गये. आसपास के लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया, जहां डाॅक्टरों ने निकेश कुमार को मृत घोषित कर दिया. वहीं, राजा कुमार साह व सन्नी दयाल भगत को बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर किया गया.
जानलेवा बना अर्धनिर्मित एनएच : नगर थाने के अरार मोड़ से लेकर बसडिला तक अर्धनिर्मित एनएच 28 जानलेवा बन गया है. यू टर्न और डायवर्सन से आये दिन बाइक सवार हादसे के शिकार हो रहे हैं. ट्रैफिक संकेतक जगह-जगह नहीं होने के कारण हादसे में लोगों की मौत हो रही है.
परिजनों के चीत्कार से मातम : सदर अस्पताल में घायलों के पहुंचते ही काफी संख्या में परिजन भी पहुंच गये. एंबुलेंस से घायलों को गोरखपुर रेफर किया गया. वहीं, मृतक का शव इमरजेंसी वार्ड में चार घंटे तक पड़ा रहा. परिजनों के चीत्कार से अस्पताल परिसर में मातम रहा.
