शादी के दौरान गैस रिसाव से लगी आग, 10 घर जले
Advertisement
भाेरे में दुल्हन की चाची जिंदा जली
शादी के दौरान गैस रिसाव से लगी आग, 10 घर जले भोरे : भोरे थाना क्षेत्र के बनकटा जागीरदारी गांव में उस समय सारी खुशियां मातम में बदल गयी, जब एक शादी समारोह के दौरान गैस रिसाव के कारण आग 10 घरों में आग लग गयी. इस दर्दनाक हादसे में दुल्हन की चाची जिंदा जल […]
भोरे : भोरे थाना क्षेत्र के बनकटा जागीरदारी गांव में उस समय सारी खुशियां मातम में बदल गयी, जब एक शादी समारोह के दौरान गैस रिसाव के कारण आग 10 घरों में आग लग गयी. इस दर्दनाक हादसे में दुल्हन की चाची जिंदा जल गयी. वहीं मवेशियों की भी जल कर मौत हो गयी. मृतक महिला सुरेश चौहान की (50 वर्ष) पत्नी रुमाली देवी थी. हादसा सोमवार की देर रात की है. बताया जाता है कि बनकटा जागीरदारी गांव के नरेश चौहान के घर उत्सवी माहौल था. बेटी पूजा की शादी थी और बरात भी दरवाजे पर लग चुकी थी. द्वार पूजा की रस्म पूरी पूरी हो चुकी थी, तभी खाना बनाने के दौरान गैस सिलिंडर में रिसाव के कारण आग लग गयी
और देखते-ही-देखते लगभग 10 घर जल कर राख हो गये. परिजनों ने बताया की बरात के दौरान खाना बन रहा था, तभी सिलिंडर से गैस का रिसाव हुआ. सिलिंडर से उठी आग की लपटों ने पूरे घर को अपने आगोश में ले लिया. देखते-ही-देखते शादी के लिए बनाया गया मंडप सहित पूरा घर जल कर रख हो गया. आग की लपटों को देख कर बराती भी वहां से भागने लगे. इसी बीच दुल्हन की चाची फूस के घर में बंधी बकरियों को बचाने चली गयी, तभी आग की तेज लपटों के बीच घिर गयी और पूरी तरह से झुलस गयी. आनन-फानन में उसे अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के क्रम में मौत हो गयी.
इनके घरों में आग के बाद पसरा मातम : अगलगी की घटना में भगत चौहान, सुरेश चौहान, अजीत चौहान, चंद्रजीत चौहान व श्रीराम चौहान के फूस के घर जल कर राख हो गये हैं. इस अग्निकांड में आठ बकरियां भी जल कर मर गयीं. घटना उस समय घटी जब नरेश चौहान की लड़की पूजा की बरात आ चुकी थी. घटना के बाद पूरी बरात वापस लौट गयी, लेकिन मुखिया प्रतिनिधि डाॅ श्रीराम सिंह के नेतृत्व में बरातियों के वापस लौट जाने के बाद लड़के को रोक कर शादी की रस्म किसी तरह पूरी करा दी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement