मुजफ्फरपुर: काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के आमगाेला ओवरब्रिज पर अपराधियों ने प्रॉपर्टी डीलर गुड्डू प्रधान से 16 लाख रुपये की सोने की चेन व ब्रेसलेट लूट लिया. घटना गुरुवार की सुबह 8:15 के आसपास की है. बाइक सवार दो अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया है. चेन व ब्रासलेट लूटने के बाद अपराधी अघोरिया बाजार की ओर फरार हो गए. घटना के बाबत उसने थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन किया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. अपराधियों का सुराग लगाने के लिए पुलिस ने अघोरिया बाजार चौक से लेकर आमगोला ओवरब्रिज तक की सीसीटीवी फुटेज की जांच की. लेकिन, उसमें अपराधियों की तस्वीर नहीं मिली है. सिर्फ प्रॉपर्टी डीलर बाइक से अघोरिया बाजार की ओर जाते हुए दिखे हैं.
सब्जी लेने के लिए निकला था पीड़ित
पुलिस को दिये शिकायत में प्रॉपर्टी डीलर गुड्डू प्रधान ने बताया है कि वह सदर थाना क्षेत्र के कच्ची- पक्की चौक के रहने वाले हैं. वह सुबह आठ बजे के आसपास घर से सब्जी व किराना का सामान लेने के लिए निकले थे. रोजाना आरडीएस कॉलेज के पास सब्जी लेता था लेकिन, गुरुवार को घिरनी पोखर सब्जी लेने के लिए निकल गया. जैसे ही आमगोला ओवरब्रिज पर चढ़ा कि पीछे से बाइक सवार दो बदमाश आया. उसकी बाइक से अपनी बाइक सटा कर पीछे बैठा बदमाश ने उसके ब्रासलेट में उंगली फंसा कर खींच लिया. हाथ में झटका लगने से उसकी बाइक अनियंत्रित हो गयी. वह सड़क पर गिर गए. इस बीच अपराधी बाइक घुमा कर उसके पास आया. एक अपराधी उसके ऊपर पिस्टल तान दिया और उसके गले से सोने की चेन झपट लिया. वापस अघोरिया बाजार की ओर फरार हो गए.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
16 भर सोने की हुई लूट
प्रॉपर्टी डीलर का कहना है कि उसका लूटा गया ब्रासलेट आठ भर व चेन भी आठ भर का था. थानेदार जयप्रकाश सिंह ने बताया कि चेन व ब्रेसलेट छिनतई की सूचना मिली है. मामले में प्राथमिकी दर्ज करके आगे की जांच की जा रही है. गुड्डू प्रधान एक संगठन से भी जुड़े हुए हैं.