बिहार के बेगूसराय से एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां का रहने वाला मोहम्मद शहजाद अपनी पत्नी आइशा से बहुत प्यार करता था, लेकिन जब उसे पता चला कि आइशा अपने पुराने प्रेमी विकास पासवान के साथ भाग गई है, तो वह खुद को रोक नहीं पाया और उसने सदर अस्पताल में खूब हंगामा किया.
“मुझे मेरी बीवी चाहिए” : शहजाद
शहजाद ने अस्पताल में जोर-जोर से “मुझे मेरी बीवी चाहिए” चिल्लाना शुरू कर दिया. उसकी इस हरकत से वहां मौजूद मरीजों और स्टाफ में अफरा-तफरी मच गई. पुलिस ने उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन वह भावनाओं में बहकर बेकाबू हो गया. उसने पुलिस से धक्का-मुक्की की, जमीन पर लेटकर रोने लगा और यहां तक कि आईसीयू बिल्डिंग से कूदने की भी कोशिश की.
मामला कहां से शुरू हुआ?
यह पूरी घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सांख गांव की है. शहजाद और आइशा की शादी 2021 में हुई थी. लेकिन 27 मार्च को आइशा अपने कॉलेज के पुराने दोस्त और प्रेमी विकास पासवान के साथ चली गई. इसके बाद शहजाद ने थाने में अपहरण का केस दर्ज कराया. कोर्ट में पेशी के बाद पुलिस आइशा को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल लाई थी, जहां यह सारा हंगामा हुआ.
शहजाद की हालत और आइशा का बयान
शहजाद ने गम में आकर दवाइयां खा ली थीं, इसलिए उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.गया. जैसे ही आइशा अस्पताल पहुंची, शहजाद ने फिर से ड्रामा शुरू कर दिया। उसने अपनी पत्नी को वापस लाने की गुहार लगाई.
दूसरी ओर, आइशा ने बताया कि उसका पति उसे लगातार प्रताड़ित करता था. उसकी एक बेटी भी है, लेकिन शहजाद उसे मारता-पीटता था. उसने कहा कि वह अब विकास पासवान के साथ शादी कर चुकी है और अपने पुराने पति के साथ नहीं रहना चाहती.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
परिवार की प्रतिक्रियाएं
इस पूरे मामले पर शहजाद के भाई का कहना है कि उनका भाई आइशा से बेहद प्यार करता है, लेकिन वह उसे छोड़कर चली गई. वहीं, आइशा ने साफ कहा कि वह अब शहजाद के साथ कोई रिश्ता नहीं रखना चाहती क्योंकि वह उसके साथ दुर्व्यवहार करता था. इस घटनाक्रम के चलते अस्पताल में काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा, और लोगों को शहजाद को शांत करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी.
इसे भी पढ़ें : अब दिल्ली नहीं होगी दूर, बिहार के इस जिले को मिली चमचमाती नई गरीब रथ एक्सप्रेस