16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gayaji: जहरीला हुआ गयाजी डैम, मिनी पितृपक्ष मेले पर मंडराया संकट

Gayaji: पितृपक्ष मेले की समाप्ति के करीब चार महीने बीत जाने के बाद भी गयाजी डैम की सफाई नहीं की गयी है, जिसके कारण जल अत्यधिक विषाक्त हो गया है.

Gayaji, नीरज कुमार: पितृपक्ष मेले की समाप्ति के करीब चार महीने बीत जाने के बाद भी गयाजी डैम की सफाई नहीं की गयी है, जिसके कारण जल अत्यधिक विषाक्त हो गया है. नियमित सफाई बंद रहने से काई की मोटी परत जम चुकी है. इसी स्थिति में पांच दिसंबर से गयाजी में पौष सह मिनी पितृपक्ष मेला शुरू हो रहा है. गयापाल पंडा समाज का अनुमान है कि इस बार देश के विभिन्न राज्यों से पांच लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंचेंगे. पंडा समाज ने सवाल उठाया है कि इतनी बड़ी संख्या में आने वाले श्रद्धालु पितरों का तर्पण और पिंडदान विषाक्त जल में कैसे कर पायेंगे. 

प्राचीन काल से आयोजित होता आया है मेला 

पौष मास में प्राचीन काल से यह मेला आयोजित होता आया है तथा इस वर्ष भी 40 दिनों तक चलेगा. इसका समापन 14 जनवरी को मकर संक्रांति के साथ होगा. पंडा समाज का कहना है कि पूरे देश में अच्छी वर्षा और कृषि उत्पादन बेहतर होने से इस बार तीर्थयात्रियों की संख्या और बढ़ सकती है. अधिकतर श्रद्धालु एक दिनी या तीन दिनी पिंडदान करते हैं. पिंडदान से जुड़े सामानों की स्थानीय स्तर पर खरीदारी से शहर और जिले की अर्थव्यवस्था को बड़ा लाभ होता है. ग्रामीण क्षेत्रों के छोटे व्यापारी भी मेले में दुकानें लगा कर अपनी आजीविका चलाते हैं.

जिला प्रशासन का मेले पर नहीं रहता ध्यान

मिनी पितृपक्ष मेला होने के बावजूद जिला प्रशासन की ओर से तीर्थयात्रियों के लिए बुनियादी सुविधाओं की उचित व्यवस्था नहीं की जाती. पंडा समाज ही अपने यजमानों के लिए आवासन, सफाई और अन्य सुविधाओं की व्यवस्था करता है. पूर्व में संवास सदन समिति इन कार्यों में सक्रिय रहती थी, लेकिन अब यह व्यवस्था नहीं रह गयी है. इस बार डैम का जल विषाक्त होने से श्रद्धालुओं को अतिरिक्त कठिनाई का सामना करना पड़ेगा.

गंगा स्नान के साथ मेला होगा संपन्न

मकर संक्रांति पर गंगा स्नान की पौराणिक मान्यता को देखते हुए देशभर के श्रद्धालु गया जी पहुंचते हैं और पितरों की मोक्ष प्राप्ति के लिए पिंडदान करते हैं. श्री विष्णुपद प्रबंधकारिणी समिति के सदस्य मणिलाल बारिक के अनुसार गंगा स्नान के उपरांत 15 जनवरी को मेले का समापन होगा.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

उत्तर और मध्य भारत से सर्वाधिक श्रद्धालु

श्री विष्णुपद प्रबंधकारिणी समिति के संरक्षक व सदस्य महेश लाल गुप्ता के अनुसार इस मेले में सर्वाधिक श्रद्धालु उत्तर व मध्य भारत के राज्यों से पहुंचते हैं. इस बार भी जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, पंजाब, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड सहित कई राज्यों से तीर्थयात्रियों के आने की संभावना है.

इसे भी पढ़ें: बिहार के इस अस्पताल में डॉक्टरों और नर्सों के लिए ड्रेस कोड अनिवार्य, उल्लंघन पर होगी कड़ी कार्रवाई

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel