गया न्यूज :: जय श्रीराम व देशभक्ति नारे से गुंजायमान रहा वातावरण
प्रतिनिधि, परैया.
सूर्य मंदिर परिसर परैया से रविवार को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की ओर से मुख्य बाजार व ग्रामीण क्षेत्र में शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा का शुभारंभ गुरुआ विधायक विनय कुमार यादव, हम नेता राजेश पांडेय व जिला परिषद सदस्य सरिता कुमारी ने किया. सैकड़ों की संख्या में युवकों ने गाजे-बाजे के साथ मुख्य बाजार, उतरी बाजार, सलेपमुर, रामडीह, उपरहुली में जुलूस निकला. रथ पर प्रभु श्रीराम, लक्ष्मण, सीता के अलावा रामभक्त हनुमान की झांकी आकर्षण का केंद्र रही. राम बने निलांशु चैतन्य, लक्ष्मण बने सत्यम कुमार, सीता बनी सौम्या कुमारी व हनुमान बने सूरज कुमार, रानी लक्ष्मीबाई बनी रिया और प्रिया के शृंगार को सभी ने सराहा. रथ के आगे झंडे के साथ युवा श्रीराम के नारे के साथ देशभक्ति नारे लगाते दिखे. युवकों द्वारा शस्त्र कौशल का प्रदर्शन भी किया गया. तलवार, लाठी, हॉकी के साथ युवकों ने करतब दिखाया. शांति व्यवस्था को लेकर परैया थाना अध्यक्ष सर्व नारायण, एसआइ प्रमोद कुमार, राजेश कुमार, प्रीति कुमारी के साथ सुरक्षा बल तैनात रहे. दंडाधिकारी में परैया बीडीओ आइएस ट्विंकल व सीओ केशव किशोर जुलूस की निगरानी में दिखे. आयोजन को सफल बनाने में अध्यक्ष पंकज कुमार गुप्ता, सचिव दीपक कुमार लोहानी, कोषाध्यक्ष चंदन कुमार वर्मा, संरक्षक जितेंद्र कुमार जीतू, मुकेश भदानी, रंधीर गुप्ता, शैलेश चौधरी, चंद्रशेखर आजाद के अलावा अभिषेक कुमार, सर्जुन चौधरी, धर्मेंद्र गुप्ता, लकी कुमार, सोनू कुमार, सत्येंद्र गुप्ता, धीरज कुमार, आयुष कुमार, विशाल गोस्वामी, रवि कुमार, राजू कुमार, चंदन कुमार, सोनू कुमार, सरयू कुमार, मनीष कुमार, सुनील मोहन आदि शामिल रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है