20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्वयं रोजगार सृजन की दिशा में कदम बढ़ाएं युवा : गुप्ता

गया कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में एंटरप्रेन्योरशिप अवेयरनेस ड्राइव का हुआ आयोजन

गया कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में एंटरप्रेन्योरशिप अवेयरनेस ड्राइव का हुआ आयोजन खिजरसराय. राजेंद्र मिश्रा स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंटरप्रेन्योरशिप, आइआइटी खड़गपुर के तत्वावधान में गया कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में एंटरप्रेन्योरशिप अवेयरनेस ड्राइव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में उद्यमिता, नवाचार और स्टार्टअप संस्कृति के प्रति जागरूकता बढ़ाना था. इस अवसर पर फैकल्टी इंचार्ज लवकुश गुप्ता ने कहा कि आज के समय में युवाओं को पारंपरिक रोजगार से आगे बढ़कर स्वयं रोजगार सृजन की दिशा में कदम बढ़ाना चाहिए. कॉलेज के प्राचार्य डॉ राजन सरकार ने कहा कि छात्रों को उद्यमिता के माध्यम से देश के विकास में योगदान देना चाहिए. उन्होंने विद्यार्थियों को स्टार्टअप संस्कृति के प्रति जागरूक होने और नये विचारों पर कार्य करने का आह्वान किया. कार्यक्रम में विशिष्ट वक्ताओं के रूप में रंजन मिश्री (संस्थापक एवं सीइओ, कैंपस वार्ता), दिलखुश कुमार (संस्थापक व सीइओ, रोडबेज), सुमन कुमार झा (संस्थापक व सीइओ, Jilo Health) तथा संतोष सिंह (सीबीओ एवं सह-संस्थापक, Hanuman Care) उपस्थित थे. वक्ताओं ने अपने अनुभव साझा करते हुए छात्रों को उद्यमिता के महत्व से अवगत कराया. आइआइटी खड़गपुर से आर्यन कुमार एवं अनुभव गुप्ता ने ई-सेल का प्रतिनिधित्व किया. उन्होंने भविष्य में आइआइटी खड़गपुर और गया कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग को एक साझा मंच पर लाने का प्रस्ताव रखा, ताकि दोनों संस्थान मिलकर स्टार्टअप और इनोवेशन से जुड़े कार्यक्रमों का संचालन कर सकें. कार्यक्रम के दौरान छात्रों के बीच स्टार्टअप क्विज तथा लोगो क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. इसमें लगभग 200 छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. विजेताओं को प्रोत्साहन पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर कंप्यूटर साइंस विभागाध्यक्ष रितेश कुमार व गरिमा मैम भी मौजूद थी. कार्यक्रम के अंत में स्टार्टअप सेल कोऑर्डिनेटर सुषांत कुमार ने धन्यवाद ज्ञापित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel