प्रतिनिधि, डोभी. रविवार की शाम बिहार-झारखंड बॉर्डर के नजदीक एक बाइक और ऑटो में जबरदस्त टक्कर हुई. इसमें दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोग और बहेरा पुलिस ने दोनों को डोभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां से बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कालेज अस्पताल गया को रेफर किया गया. बाइक सवार दोनों युवक रिश्ते में चचेरे भाई हैं, जो झारखंड के हंटरगंज बाजार से अपना घर कोसमा लौट रहे थे. इसी बीच कोसमा मोड़ के पास एक आटो के अचानक ब्रेक लगाने के कारण बाइक सवार ने पीछे से जोरदार धक्का मारा. मगध मेडिकल कालेज अस्पताल गया में भर्ती गंभीर रूप से घायल 24 वर्षीय नीरज पासवान को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया. चचेरे भाई मनीष कुमार का इलाज मगध मेडिकल में चल रहा है. सोमवार की अहले सुबह पटना में इलाज के दौरान नीरज पासवान ने दम तोड़ दिया. शव को अस्पताल प्रशासन ने परिजनों को सौंप दिया है. घटना की सूचना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

