मानपुर. गया-नवादा मुख्य मार्ग स्थित सीकहर मोड़ के समीप सोमवार की शाम अनियंत्रित बाइक सवार ने पैदल चल रहे यात्री को रौंद डाला. इस सड़क हादसे में पैदल यात्री गंभीर रूप से जख्मी हो गये. हालांकि, जख्मी की पहचान लखनपुर पंचायत अंतर्गत बैजल तेतरिया गांव निवासी यदुनंदन यादव के रूप में हुई. जख्मी के परिजनों ने घटनास्थल से इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

