प्रतिनिधि, वजीरगंज. प्रखंड से सटे नवादा जिले के मेसकौर प्रखंड क्षेत्र में मांझवे से सीतामढ़ी के बीच कटघरा के निकट बुलेट व स्पलेंडर बाइक में टक्कर होने से एक युवक की मौत हो गयी. घटनास्थल मौजूद सभी आसपास के लोग तमाशबीन बने थे, तभी सड़क से वजीरगंज की ओर वापस लौट रहे कजूर निवासी विनिल सिंह सड़क पर पड़े घायल युवक को अपने वाहन पर लादकर वजीरगंज अस्पताल पहुंचाकर भर्ती कराया. उसे प्राथमिक चिकित्सा के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए मगध मेडिकल रेफर किया गया. घायल युवक की पहचान मेसकौर थाना क्षेत्र के चंदा बारा निवासी आनंद चौहान के रूप में की गयी है. अस्पताल परिसर में मेसकौर थाना क्षेत्र के 112 की टीम पहुंची. अस्पताल चिकित्सक डॉ नंदलाल प्रसाद ने घायल युवक के मोबाइल से परिजनों को फोन कर घटना की जानकारी दी. परिजन वजीरगंज अस्पताल पहुंचे और घायल को एंबुलेंस से गया ले गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

