21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चोरी की दो बाइकों के साथ युवक गिरफ्तार

टिकारी पुलिस ने जगदर गांव में की छापेमारी

टिकारी पुलिस ने जगदर गांव में की छापेमारी

प्रतिनिधि, टिकारी.

चोरी की दो बाइकों के साथ एक बाइक चोर को टिकारी थाना की पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. इस बात की जानकारी थानाध्यक्ष चंद्रशेखर कुमार ने दी. थानाध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि बुधवार की रात गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के जगदर ग्राम में दो चोर बाइक की चोरी कर बिक्री के लिए ग्राहक की खोज कर रहे हैं. सूचना मिलते ही गश्ती में मौजूद पुअनि विकास कुमार सिंह को जगदर गांव में छापेमारी के लिए भेजा गया. छापेमारी के दौरान जगदर गांव के रहने वाले सूरज कुमार से पूछताछ की, तो सूरज ने पुलिस के समक्ष बाइक चोरी कर बेचने की बात स्वीकार कर ली. सूरज की निशानदेही पर पुलिस ने एक बाइक को बरामद किया गया. एक अन्य चोरी की गयी बाइक बरामद की गयी. पुलिस के आने की भनक लगते ही नीरज मौके से फरार हो गया. पुलिस ने दोनों बाइकों को जब्त किया. सूरज ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि दोनों बाइकें गया जी के आशा सिंह मोड़ व करीमगंज स्थित पुरानी मस्जिद गली से चोरी की गयी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि सूरज व नीरज के विरुद्ध सुसंगत धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. सूरज को न्यायालय को सुपुर्द कर दिया गया है, जहां से जेल भेज दिया गया. फरार नीरज की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel