संवाददाता, गया जी. ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत आरपीएफ-जीआरपी की टीम ने गुरुवार को चोरी के मोबाइल के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक की पहचान सिविल लाइंस थाने क्षेत्र के पुरानी करीमगंज पोस्ट ऑफिस के पास के रहने वाले राकीब खान के रूप में की गयी है. इस संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर बनारसी यादव ने बताया कि सहायक उप निरीक्षक पवन कुमार, आरक्षी मुकेश कुमार, आरक्षी विवेकानंद शर्मा व अन्य जवानों के सहयोग से चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान एक नंबर प्लेटफॉर्म पर पहुंचे, तो देखे एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में बैठा हुआ है. लेकिन, देखने के बाद भागने लगा. पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से एक चोरी का मोबाइल मिला है. मोबाइल के बारे में पूछताछ की, तो उन्होंने बताया कि यह चोरी का मोबाइल है. ट्रेन में सोये व्यक्ति के पास से चुराया है. इसके बाद गिरफ्तार युवक के खिलाफ रेल थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

